Kolkata Doctor Murder : अब लोकल ट्रेन में पीड़िता के न्याय की मांग पर यात्रियों ने उठायी आवाज
Kolkata Doctor Murder : आंदोलन करने वाले यात्रियों ने कहा कि आरजी कर में हुई घटना से वे व्यथित हैं, लेकिन रोजगार की व्यस्तता के कारण वे आंदोलन में वक्त नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने काम पर जाने के दौरान यह आंदोलन करने का फैसला लिया.
Kolkata Doctor Murder, अमित शर्मा : आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के दोषियों को फांसी की सजा देने व पीड़िता के न्याय की मांग पर देशभर में आंदोलन जारी हैं. आंदोलन की झलक सियालदह मेन शाखा के लोकल ट्रेनों में भी देखी गयी. शुक्रवार को आरजी कर कांड में पीड़िता के न्याय की मांग पर सुबह 7.30 की रानाघाट लोकल में डेली पैसेंजर के एक समूह ने प्रदर्शन किया.
न्याय की मांग को अब ट्रेनों में भी लगे स्लोगन
सबसे पहले यात्रियों ने चलती ट्रेन में राष्ट्रीय गीत गाया. उसके बाद न्याय की मांग पर स्लोगन दिये जाने लगे. रानाघाट से सियालदह तक हर स्टेशनों में स्लोगन जारी रहे. स्टेशनों के बाहर खड़े लोगों ने भी न्याय की मांग पर स्लोगन दिये और ट्रेन के डेली पैसेंजरों के आंदोलन में उनका हौसला बढ़ाया.
सीताराम येचुरी के निधन पर ममता बनर्जी ने जताया शोक
यात्रियों ने कहा कि आरजी कर में हुई घटना से वे व्यथित
आंदोलन करने वाले यात्रियों ने कहा कि आरजी कर में हुई घटना से वे व्यथित हैं, लेकिन रोजगार की व्यस्तता के कारण वे आंदोलन में वक्त नहीं दे पा रहे थे, इसलिए उन्होंने काम पर जाने के दौरान यह आंदोलन करने का फैसला लिया. उन्होंने हर आम नागरिक से पीड़िता के न्याय की मांग के लिए आवाज उठाने की मांग की है.