Kolkata Doctor Murder : डीएम कार्यालय में ईंट-पत्थर की बारिश, कूचबिहार में पुलिस-भाजपा के बीच झड़प, निशित प्रमाणिक गिरफ्तार

Kolkata Doctor Murder : भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, हम लोग डीएम ऑफिस जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया है. गेट पर रस्सी तक बांध दी गई. यदि ये रस्सी दोषियों के गले में बांध दी गई होती तो अच्छा होता.

By Shinki Singh | September 2, 2024 6:37 PM

Kolkata Doctor Murder : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल कांड को लेकर तथा महिलाओं की सुरक्षा की मांग पर सोमवार को भाजपा ने डीएम कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया .कूचबिहार में पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई तो कहीं पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया. इस दौरन पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक हिरासत में भी लिया गया.

पुलिस ने निशित प्रमाणिक को किया गिरफ्तार

कूचबिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक के नेतृत्व में जुलूस जिला कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ रहा था. तभी पुलिस ने जुलूस को बीच में ही रोक दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. एक मौके पर निशीथ प्रमाणिक की पुलिस से बहस हो गई. मामला और गरमा गया. धक्का-मुक्की शुरु हो गई. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा पत्र, दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की रखी मांग

कार्यकर्ताओं ने बरसाई ईंटें

इसके बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने ईंटें बरसानी शुरु कर दीं. बाद में पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी. कुल मिलाकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. निशित प्रमाणिक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को लेकर राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अशांति की खबरें सामने आई हैं. पुलिस और बीजेपी में हाथापाई हो गई है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : उलझे पेंच को सुलझाने के लिए संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ जारी

हम लोग न्याय चाहते हैं : लॉकेट चटर्जी

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, हम लोग डीएम ऑफिस जा रहे थे लेकिन हमें रोक दिया गया है. गेट पर रस्सी तक बांध दी गई. यदि ये रस्सी दोषियों के गले में बांध दी गई होती तो अच्छा होता. हमारे लिए रस्सी है लेकिन दोषियों के लिए रस्सी नहीं है. हम लोग न्याय चाहते हैं. अगर न्याय नहीं मिलेगा तो मुख्यमंत्री इस्तीफा दें.

Next Article

Exit mobile version