Kolkata Doctor Murder : सीबीआई के घर पर तलाशी लेने के अगले दिन संदीप घोष फिर से सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पहुंचे. सोमवार सुबह उन्हें पीले रंग की फाइल के साथ सीबीआई दफ्तर में दाखिल होते देखा गया. दसवें दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल सीबीआई दफ्तर पहुंचे. इस बीच, रविवार के बाद सोमवार को निजाम पैलेस में देबाशीष सोम से भी पूछताछ जारी हैं. कल जब सीबीआई ने देबाशीष सोम के घर की तलाशी ली थी तो उनकी पत्नी दस्तावेज लेकर निजाम पैलेस गईं थी उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई.
संजय वशिष्ठ के घर पर भी सीबीआई ने मारा था छापा
अधिकारी ने बताया कि आरजीकेएमसीएच में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सोमवार को संस्थान के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और पूर्व चिकित्सा अधीक्षक एवं उप प्राचार्य संजय वशिष्ठ से पूछताछ शुरू की गई.सीबीआई के अधिकारियों ने रविवार को घोष के बेलियाघाटा आवास पर तलाशी ली थी. घोष सोमवार को सुबह फाइल और दस्तावेजों के साथ साल्ट लेक स्थित एजेंसी के दफ्तर पहुंचे थे.अधिकारी के अनुसार, वशिष्ठ के घर पर भी सीबीआई अधिकारियों ने छापा मारा था.
Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान
क्या है मामला
अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया कि तीन व्यापारियों को अवैध ठेके मिले थे.कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को महिला चिकित्सक का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे. इस घटना के संबंध में कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया था. इस घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने हत्या और कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले दर्ज किए थे.
आरजी कर मामले में शुभेंदु अधिकारी ने की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग