Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष से 9वें दिन भी CBI की पूछताछ जारी, पॉलीग्राफी टेस्ट की प्रक्रिया भी हुई शुरू

Kolkata Doctor Murder : शनिवार सुबह संदीप घोष सीजीओ कॉम्प्लेक्स में दिखे. कुछ देर बाद सीबीआई अधिकारी भी दफ्तर में दाखिल हुए. आरजी टैक्स मामले में संदीप से पिछले नौ दिनों से पूछताछ चल रही है.

By Shinki Singh | August 24, 2024 12:04 PM

Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष आज एक बार फिर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई कार्यालय पहुंचे है. सीबीआई कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में संदीप घोष से लगातार पूछताछ कर रही हैं. पिछले शुक्रवार से हर दिन संदीप सुबह सीजीओ जा रहे हैं और रात को घर लौट रहे हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट ने आरजी कर अस्पताल की वित्तीय अनियमितताओं की जांच भी सीबीआई को सौंप दी है.

सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया कर दी है शुरु

सीबीआई को अदालत से अभी तक सात लोगों के पॉलीग्राफी टेस्ट की अनुमति मिली है. इनमें मामले में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर संजय राय भी शामिल है. उसके अलावा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप राय, चार जूनियर डॉक्टर व एक सिविक वॉलंटियर की पॉलीग्राफ टेस्ट की भी अनुमति केंद्रीय जांच एजेंसी को अदालत से मिल चुकी है. सिविक वॉलंटियर मामले में गिरफ्तार संजय राय का करीबी बताया जाता है. सीबीआइ ने उनलोगों की पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने पीएम को लिखा पत्र, दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ सख्त कानून बनाने की रखी मांग

सीबीआई संदीप घोष से 88 घंटों से ज्यादा समय तक कर चुकी है पूछताछ

बीते सात दिनों में सीबीआइ संदीप घोष से 88 घंटों से ज्यादा समय तक पूछताछ कर चुकी है. गत गुरुवार सीबीआइ ने उनसे 13 घंटे तक पूछताछ की थी. सूत्रों के अनुसार, घोष ही नहीं, बल्कि चार जूनियर डॉक्टरों व एक सिविक वॉलंटियर के बायन में विसंगतियां मिल रही हैं. यही वजह है कि उनके ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ कराने के विकल्प पर विचार किया गया और अदालत में इसे लेकर आवेदन किया गया था.

Kolkata Doctor Murder : संदीप घोष से 9वें दिन भी CBI की पूछताछ जारी

Next Article

Exit mobile version