Loading election data...

Kolkata Doctor Murder : संजय राॅय ने राज्य सरकार पर लगाया बड़ा आराेप कहा, मुझे फंसाया जा रहा है

Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले की सुनवाई 11 नवंबर से शुरु होने वाली है.

By Shinki Singh | November 4, 2024 5:30 PM
an image

Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में आरजी कर मामले में गिरफ्तार आराेपी संजय राॅय ने एक बार फिर ‘निर्दोष’ होने का दावा किया है. सोमवार को सियालदह कोर्ट में गिरफ्तार सिविक वालंटियर के खिलाफ आरोप गठित किये गया. इसके बाद जब संजय राॅय को जेल वैन में ले जाया गया तो गिरफ्तार सिविक वालंटियर चिल्लाते हुए कह रहा था, मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. मुझे फंसाया गया है. साथ ही उसने इस मामले पर सरकार पर ‘फंसाने’ का आरोप लगाया है.

संजय राॅय ने कहा,मैं निर्दोष हूं

कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड के आरोपी सिविक वालंटियर संजय राॅय ने कहा, मैं इतने समय से चुप हूं. लेकिन मैंने दुष्कर्म और हत्या नहीं की. मेरी बात नहीं सुनी जा रही मुझे सरकार फंसा रही है. मैं इतने लंबे समय से चुप हूं. साथ ही उसने कहा, मुझे हर बार धमकाया जाता है कि तुम कुछ नहीं कहोगे, तुम कुछ नहीं कहोगे. मेरे विभाग ने भी मुझे डरा दिया. लेकिन मैं निर्दोष हूं.

Also Read : Kolkata News : तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी सांगठनिक ताकत बढ़ाने में जुटी

मामले की सुनवाई 11 नवंबर से होगी शुरु

सीबीआई ने गिरफ्तार सिविक वालंटियर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (हत्या), 64(1) दुष्कर्म और 66 के तहत आरोप पत्र दायर किया है.घटना के 87 दिन और सीबीआई की चार्जशीट पेश होने के 28 दिन बाद मामले में आरोप पत्र दायर हुआ है. इसके बाद ट्रायल शुरु होगा. मामले की सुनवाई 11 नवंबर से शुरु होने वाली है. सुनवाई रोजाना जारी रहेगी. कोर्ट सूत्रों के मुताबिक, आरजी कर हॉस्पिटल रेप-हत्या मामले के एकमात्र आरोपी ने जज के सामने खुद को निर्दोष बताया है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : संजय राॅय ने राज्य सरकार पर लगाया बड़ा आराेप कहा, मुझे फंसाया जा रहा है

Exit mobile version