Kolkata Doctor Murder : ईडी ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले की पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्त रॉय को तलब किया है. ईडी का समन मिलने के बाद तृणमूल विधायक सुदीप्त रॉय जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे. ईडी सूत्रों के मुताबिक, विधायक के घर की तलाशी के दौरान जब्त किए गए तीन फोन को अनलॉक करने के लिए सुदीप्त को बुलाया गया था.
ईडी ने मुझे बुलाया. तो मैं आ गया : सुदीप्त रॉय
नियमानुसार जांच के लिए जब्त किया गया फोन यूजर के सामने खोला जाता है. उस नियम को ध्यान में रखते हुए, सुदीप्त को कथित तौर पर जब्त किए गए तीन फोन को खोलने के लिए बुलाया गया था.सीजीओ में प्रवेश करने से पहले, सुदीप्त ने कहा, आरजी कर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की शिकायत के आधार पर ईडी मेरे घर गई थी. मेरा भ्रष्टाचार से कोई लेना-देना नहीं है. ईडी ने मुझे बुलाया. तो मैं आ गया.विधायक की बेटी ने कहा, ईडी ने जब्त फोन खोलने के लिए सुदीप्त को बुलाया था.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने डीवीसी पर बोला हमला कहा, योजना बनाकर डुबाया जा रहा है बंगाल को
क्या है मामला
पिछले मंगलवार को ईडी अधिकारियों ने आरजी कर अस्पताल में वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच में सिंथी जंक्शन के पास बीटी रोड पर सुदीप्त के घर पर छापा मारा था. सुदीप्त के घर के पास नर्सिंग होम और हुगली के दंडपुर गांव में बंगले पर तलाशी ली गई। दूसरी जांच एजेंसी सीबीआई ने पिछले हफ्ते सुदीप्त के घर और नर्सिंग होम की तलाशी ली थी. गौरतलब है कि संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी के बाद ईडी ने दावा किया कि उनकी पत्नी ने पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों से ‘उचित मंजूरी’ मिले बिना दो अचल संपत्तियां खरीदीं.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने झारखंड के सीएम से की बात, फिर भी डीवीसी ने तीन लाख क्यूसेक छोड़ा पानी