Kolkata Doctor Murder : शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर कांड पर किया सवाल, दाह संस्कार के बाद किसने किया हस्ताक्षर
Kolkata Doctor Murder : शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पहले दिन से ही इस घटना को छिपाने की पूरी कोशिश की गयी. पहले इसे खुदकुशी बताया गया.
Kolkata Doctor Murder : राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरजी कर कांड को लेकर चौंकानेवाले तथ्यों का खुलासा किया. भाजपा नेता ने कहा, पानीहाटी के जिस बर्निंग घाट पर मृतका का दाह-संस्कार किया गया था, वहां दाह संस्कार कराने का खर्च परिवार के लोगों को नहीं देने दिया गया. उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक अंतिम कार्य संपन्न होने के बाद बर्निंग घाट के कार्यालय में परिवार के एक सदस्य से हस्ताक्षर कराया जाता है. लेकिन हस्ताक्षर किसी दूसरे ने किया. आखिर ये लोग कौन थे?
भाजपा का एक ही मकसद है : दोषियों को कड़ी सजा मिले
श्री अधिकारी ने कहा कि पहले दिन से ही इस घटना को छिपाने की पूरी कोशिश की गयी. पहले इसे खुदकुशी बताया गया. घटनास्थल पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गयी. सेमिनार हॉल के पास एक कमरे को तोड़ दिया गया. राज्य सरकार इस प्रयास में थी कि मामले को रफा-दफा कर दिया जाये. लेकिन ऐसा नहीं होगा. भाजपा का एक ही मकसद है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले.
14 अगस्त की रात को अस्पताल में तोड़-फोड़ करनेवालों की हो गिरफ्तारी
साथ ही 14 अगस्त की रात को आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ करनेवालों की गिरफ्तारी हो. उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ करनेवाले तृणमूल के ही कार्यकर्ता थे. भाजपा नेता ने कहा कि कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ मामले की जांच कर रही है. राज्य सरकार इस फिराक में थी कि आरजी कर में वित्तीय अनियमितता की जांच वह खुद करे. लेकिन हाइकोर्ट ने इस मामले को भी सीबीआइ के हवाले कर दिया.
नबान्न अभियान में कोई भी हो सकता है शामिल
मंगलवार को नबान्न अभियान में वह शामिल होंगे कि नहीं, इसके जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह अभियान छात्र संगठन की ओर से बुलाया गया है. यह एक गैर-राजनीतिक अभियान है. इस अभियान में कोई भी शामिल हो सकता है. भाजपा को इससे कोई एतराज नहीं है.
Kolkata Doctor Murder Case : सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, हुआ गिरफ्तार