Loading election data...

Kolkata Doctor Murder: TMC सांसद सुखेंदु शेखर ने CBI के सामने रखी ऐसी मांग, पार्टी का पारा हुआ हाई

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ने सीबीआई से मांग की है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर और पूर्व प्रिंसिपल संदीप राय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने को कहा है. वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस मांग का समर्थन किया है.

By Kunal Kishore | August 19, 2024 7:32 AM
an image

Kolkata Doctor Murder : कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु (पीजीटी) चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) कर रहा है. उक्त घटना को लेकर केवल राज्य ही नहीं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी विरोध जताया जा रहा है. मामले में न्याय व दोषियों को सजा दिलाने की मांग करने वालों का राज्यसभा के सदस्य व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखेंदु शेखर राय पहले भी समर्थन जता चुके हैं. इसी बीच राय ने जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप राय और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को सीबीआइ हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की, जिसको लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. एक तरफ उनकी पार्टी के नेता ही राय के बयान का विरोध कर रहे हैं, जबकि विपक्षी दलों ने उनकी मांग का जायज ठहराया है.

क्या कहा टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर ?

तृणमूल सांसद ने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि “सीबीआइ को एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए. सीबीआइ को निष्पक्षता से काम करना चाहिए. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस आयुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ जरूरी है, ताकि पता चल सके कि किसने और क्यों यह कहानी गढ़ी कि महिला चिकित्सक ने आत्महत्या की थी. क्यों हॉल की दीवार तोड़ी गयी? किसकी सह ने राय (मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय राय) को प्रभावशाली बनाया? क्यों जासूसी कुत्तों का इस्तेमाल तीन दिन के बाद किया गया? 100 ऐसे सवाल हैं, जिस पर वे बात करें.’’

टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

तृणमूल सांसद राय की इस मांग पर पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि “मैं भी आरजी कर हॉस्पिटल में हुई घटना न्याय की मांग करता हूं, लेकिन कोलकाता पुलिस आयुक्त को लेकर तृणमूल सांसद की मांग का पुरजोर विरोध करता हूं. जहां तक मुझे पता है कि हॉस्पिटल में हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद ही उन्होंने (पुलिस आयुक्त ने) अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है. निजी तौर पर सीपी अपना काम कर रहे थे और जांच सकारात्मक दिशा में थी. उनको लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है, जो मेरी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की ओर से किया गया.”

Also Read : Kolkata Doctor Murder: CBI ने आरोपी के साइकोलॉजिकल टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की, हो सकते हैं अहम खुलासे

विपक्षी दलों ने मांग का समर्थन जताया

कांग्रेस की ओर से सुखेंदु शेखर राय की मांग का समर्थन किया गया है. उनकी ओर से कहा गया कि यह सराहनीय है कि तृणमूल नेता राय ने इस जघन्य अपराध को छिपाने के कथित प्रयासों का विरोध किया है. कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रवक्ता सौम्य आइच राय ने कहा, “मैं सुखेंदु शेखर राय के सत्तारूढ़ पार्टी में होने के बावजूद इस रुख के लिए उनका आभार व्यक्त करती हूं.” मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता डॉ सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि वामपंथी पार्टी पिछले कई दिन से वही मांग कर रही है, जो राय ने की है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder: अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के कॉल डिटेल्स और चैट की जानकारी जुटा रही CBI

परिवार ने पहले ही कहा था फोन पर बताया गया बेटी ने की आत्महत्या

जूनियर महिला चिकित्सक के माता-पिता पहले ही दावा कर चुके हैं कि उन्हें नौ अगस्त की सुबह फोन करके बताया गया था कि उनकी बेटी ने उस अस्पताल में आत्महत्या कर ली है, जहां वह काम करती है. हालांकि, कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल मीडिया के समक्ष पहले ही कह चुके हैं कि पुलिस बल की ओर से किसी ने भी माता-पिता को फोन करके यह नहीं बताया गया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. अपराध के समय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष से तीन दिनों तक लगातार यानी रविवार को भी सीबीआइ ने पूछताछ की है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder Case: CBI ने की RG Kar अस्पताल की 3D लेजर मैपिंग

Exit mobile version