Kolkata Doctor Murder : तृणमूल ने किया कटाक्ष कहा, भाजपा अन्य दलों के साथ मिलकर चल रही है राजनीतिक चालें

Kolkata Doctor Murder : शशि पांजा ने कहा, जब तृणमूल कांग्रेस समेत हर कोई न्याय की गुहार लगा रहा है, तो राजनीति नहीं होनी चाहिए.

By Shinki Singh | September 5, 2024 6:56 PM

Kolkata Doctor Murder : तृणमूल कांग्रेस ने पिछले महीने एक सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर की मौत का कथित तौर पर राजनीतिकरण करने के लिए गुरुवार को भाजपा और अन्य दलों की आलोचना की.पत्रकारों से बात करते हुए तृणमूल नेता और मंत्री शशि पांजा ने भाजपा पर न्याय मांगने के बदले इस त्रासदी से राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा, हाल ही में पश्चिम बंगाल विधानसभा ने ऐतिहासिक बलात्कार-विरोधी विधेयक पारित किया गया.

भाजपा अन्य दलों के साथ मिलकर चल रही है राजनीतिक चालें

विधेयक पर चर्चा करते हुए एक भाजपा विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिलना चाहिए और अगर इसमें कोई देरी हुई तो सीबीआई को बख्शा नहीं जाएगा. शशि पांजा ने दावा किया कि भाजपा अन्य दलों के साथ मिलकर राजनीतिक चालें चल रही है, जिससे पीड़िता के माता-पिता की परेशानी बढ़ रही है. उन्होंने कहा,भाजपा इस मामले का राजनीतिकरण करके न्याय नहीं मांग रही है. इससे पीड़िता के माता-पिता की भावनाएं आहत हो रही हैं.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’

वीडियो भाजपा के आईटी सेल द्वारा फैलाए जा रहे हैं : शशि पांजा

शशि पांजा ने सोशल मीडिया पर ऐसे फर्जी वीडियो के प्रसार की भी निंदा की, जिनमें से एक में कहा गया है कि पीड़िता के माता-पिता को चुप रहने के लिए रिश्वत दी गई थी, तथा दूसरे वीडियो में इस दावे का खंडन किया गया है. पांजा ने आरोप लगाया कि ये वीडियो भाजपा के आईटी सेल द्वारा फैलाए जा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीड़िता के माता-पिता केवल न्याय की मांग कर रहे हैं, तथा आग्रह किया कि इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए.पांजा ने अपराधियों को शीघ्र एवं कठोर सजा देने की मांग की तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की निंदा करते हुए इसे पीड़िता के साथ अन्याय बताया.

Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा, ‘हमें न्याय चाहिए, उन्हें शव चाहिए’

सीबीआई की पारदर्शिता की कमी : ब्रत्य बसु

पांजा ने कहा, जब तृणमूल कांग्रेस समेत हर कोई न्याय की गुहार लगा रहा है, तो राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम त्वरित न्याय और दोषियों के लिये कड़ी सजा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई फिलहाल मामले की जांच कर रहा है और उच्चतम न्यायालय ने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है.पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रत्य बसु ने कहा कि कोलकाता पुलिस द्वारा 23 दिन पहले सभी प्रासंगिक दस्तावेज सीबीआई को सौंप दिए जाने के बावजूद एजेंसी की ओर से कोई महत्वपूर्ण प्रगति या संचार नहीं हुआ है. उन्होंने सीबीआई की पारदर्शिता की कमी और सबूतों से छेड़छाड़ के भाजपा के दावों पर सवाल उठाया.

Next Article

Exit mobile version