Kolkata Doctor Murder : आरजी कर मामले में न्याय की मांग को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं

Kolkata Doctor Murder : पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास बैरिकेड्स लगा दिये गये थे.

By Shinki Singh | October 17, 2024 6:40 PM
an image

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर कांड में शीघ्र न्याय की मांग करते हुए महिलाएं सड़क पर उतरी और रैली करते हुए करुणामयी मेट्रो स्टेशन से सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय तक गयी. बारिश में भी सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने रैली में शामिल होकर विरोध जताया. रैली में महिलाएं ‘जागो नारी’ संगठन के बैनर तले सॉल्टलेक स्थित सीबीआई कार्यालय तक पैदल चलीं.

करुणामयी मेट्रो स्टेशन से सीबीआई कार्यालय तक निकाली रैली

प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि हमें लगता है कि जांच एजेंसी अपना काम ठीक से नहीं कर रही है, यह मूल रूप से वही दोहरा रही है, जो कोलकाता पुलिस ने पहले कहा था. सीबीआई को इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए ताकि मुख्य दोषियों को सजा मिल सके. हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर महिलाओं ने ‘जांच में देरी’ को लेकर सीबीआई और कार्यस्थलों पर महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में ‘विफल’ रहने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाये.

Also Read : Bengal Weather Update : अगले 24 घंटे में दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश की संभावना

पुलिस ने स्थिति को किया नियंत्रित

पुलिस प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पास बैरिकेड्स लगा दिये गये थे. इस दौरान महिलाओं ने बैरिकेड्स को धक्का देकर हटाने की कोशिश की, जिससे कुछ देर तक तनाव का माहौल रहा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

Also Read : Mamata Banerjee : जानें ममता बनर्जी ने उमर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर क्या कहा

Exit mobile version