Kolkata Doctor Murder : दोषियों को सजा दिलाने की मांग करते हुए सड़क पर उतरे वकील व डाॅक्टर

Kolkata Doctor Murder : लालबाजार तक डाॅक्टरों की निकाली गई रैली को रोकने के लिये पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है,

By Shinki Singh | August 19, 2024 4:50 PM

Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के अधिवक्ताओं ने कोलकाता की महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों को सजा देने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला. वहीं डाॅक्टरों ने भी लालबाजार तक रैली निकाली है.पश्चिम बंगाल के पूर्व महाधिवक्ता जयंत मित्रा सहित कई वरिष्ठ वकील विरोध मार्च में शामिल हुए.दोपहर में भोजनावकाश के दौरान वकील असली दोषियों को सजा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर उच्च न्यायालय के पास विरोध मार्च में शामिल हुए. वहीं दूसरी ओर कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में कथित तौर पर सार्वजनिक टिप्पणियां करने के संबंध में दो वरिष्ठ चिकित्सकों को नोटिस दिये जाने को लेकर चिकित्सकों ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज से कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक मार्च निकाला .

पुलिस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों को लालबाजार में किया था तलब

पुलिस ने दो वरिष्ठ चिकित्सकों कुणाल सरकार और सुबर्णा गोस्वामी को नोटिस जारी करके उन्हें लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा था.पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों के संयुक्त मंच ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज से लगभग एक किलोमीटर दूर लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय तक जुलूस निकाला.उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सकों को नोटिस जारी किया गया है, वे पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए जुलूस के साथ लालबाजार तक रैली निकाली गई थी.

आरजी कर मामले में शुभेंदु अधिकारी ने की सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग

Next Article

Exit mobile version