Kolkata Doctor News :कोलकाता की जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता दिख रहा है. अब इस मामले आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में उनकी बदनामी हो रही है.
इस्तीफा का कारण सोशल मीडिया
कोलकाता मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर की हत्या मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की वजह सोशल मीडिया में हो रही उनकी बदनामी को बताया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में उनके बारे में कुछ भी बोला जा रहा है, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं.
मृत लड़की को बताया अपनी बेटी
संदीप घोष ने कहा कि जिस लड़की की मृत्यु हुई है वह उनकी बेटी है. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. बता दें, छात्रों के प्रदर्शन के बाद ममता सरकार ने रविवार को कॉलेज के सुपरिटेंडेंट को हटा दिया है. उनकी जगह डीन को यह जिम्मेदारी दी गई है. लेकिन छात्र सिर्फ सुपरिटेंडेंट को हटाने से संतुष्ट नहीं थे. वह कॉलेज के प्रिंसिपल को भी हटाने की मांग कर रहे थे. इस बीच कोलकाता पुलिस ने सोमवार को तीन जूनियर डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया है.
कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिली थी लाश
आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की जूनियर डॉक्टर का शव 9 अगस्त को कॉलेज के सेमिनार हॉल से बरामद हुआ था. पोस्टमार्ट रिपोर्ट में पता चला कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर दी गई. उसकी दोनों आखों से खून बह रहा था. उसके प्राइवेट पार्टस से खून बह रहा था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर
इस मामले के सामने आने के बाद कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वहीं सोमवार को देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. दिल्ली एम्स, आरएमएल अस्पताल समेत कई अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर है. उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले.