Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता में एसयूसीआई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, एक का कॉलर पकड़ा

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता के हाजरा में प्रदर्शन कर रहे एसयूसीआई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एक का कॉलर पकड़कर पुलिस वैन तक ले गई.

By Mithilesh Jha | August 16, 2024 12:59 PM
an image

Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हुई हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कोलकाता समेत पूरे देश में महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आंदोलन हो रहे हैं.

कालीघाट के पास हाजरा में एसयूसीआई ने किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के समर्थकों ने भी राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के कालीघाट आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित हाजरा में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे एसयूसीआई (सी) के समर्थकों ने महिला डॉक्टर को न्याय देने की मांग की.

एसयूसीआई के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हाजरा चौक पर खड़े होकर एसयूसीआई (सी) समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. थोड़ी ही देर बाद वहां पुलिस की टीम पहुंची और सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि एसयूसीआई (सी) के कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में ले रही है.

एक प्रदर्शनकारी ने पुलिस पर गाली देने का लगाया आरोप

कुछ लोगों को एक प्राइवेट बस में ले जाया गया, तो कुछ लोगों को पुलिस की कार में ले जाया गया. एसयूसीआई (सी) के एक समर्थक का कॉलर पकड़कर पुलिस उसे पुलिस वैन में ले जा रही है. इस दौरान वह शख्स बार-बार पुलिस पर गाली देने का आरोप लगा रहा है. बांग्ला में कह रहा है- आप देख रहे हैं. ये पढ़े-लिखे लोग हैं? मुझे गालियां दे रहे हैं.

डॉक्टर के रेप-मर्डर के विरोध में एसयूसीआई का 12 घंटे का बंद

इस दौरान पुलिस वाला लगातार उसका कॉलर पकड़े रहा और उसे पुलिस वैन तक ले गया. गेट पर खड़े होकर एसयूसीआई (सी) के इस कार्यकर्ता ने अपना विरोध दर्ज कराया और अंत में पुलिस ने उसे ठेलकर वैन का गेट बंद कर दिया. एसयूसीआई (सी) ने महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ के विरोध में 12 घंटे बंद का आह्वान किया है.

Also Read

Kolkata Doctor Murder : आरजी कर अस्पताल में हुए तोड़फोड़ के मामले में हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार को लगाई फटकार

कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में देश भर में काम ठप करेंगे डॉक्टर, आईएमए का ऐलान

Kolkata Doctor Murder case: ममता बनर्जी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला, डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील

Kolkata Doctor Murder Case: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा-अस्पताल में हिंसा के लिए सिर्फ ममता सरकार जिम्मेदार

RG Kar Hospital Violence: ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया- वाम और राम मिलकर कर रहे हमला

Exit mobile version