Kolkata Fire : बारासात के तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 1 की मौत कई लोग झुलसे

Kolkata Fire : बारासात में आग लगने से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.फैक्ट्री के अंदर भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.

By Shinki Singh | October 30, 2024 3:32 PM
an image

Kolkata Fire : पश्चिम बंगाल में कालीपूजा से ठीक पहले बारासात के कंचनतला इलाके में तेल फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है.स्थानीय सूत्रों के अनुसार तेल फैक्ट्री में आग लगने से कई लोग घायल हो गए हैं और कई लोगों को बारासात अस्पताल में भर्ती किया गया है. कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी और कितने लोग घायल हुए हैं.

कई लोग आग में झुलसे

आग बुझाने के दौरान अग्निशमन कर्मियों ने एक व्यक्ति को जली हुई हालत में बचा लिया.आग में एक व्यक्ति बेहोश पाया गया. कई मजदूर झुलस गये उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया. इस बात की जांच की जा रही है कि फैक्ट्री के अंदर कोई फंसा तो नहीं है. पूरा इलाका काले धुएं से ढका हुआ है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं है. सूत्रों के मुताबिक, आग में कई कर्मचारी झुलस गये.

Also Read : Kolkata Fire : बारासात के कंचनतला इलाके में तेल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई लोग झुलसे

Exit mobile version