12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : जाना था कोलकाता उतर गये बराकर में, फिर आये पुलिस के निशाने पर

पश्चिम बंगाल : . रिमांड अवधि में इनके अन्य साथियों के नामों का खुलासा हो सकता है. बराकर में इनके साथी कौन हैं? पुलिस इसकी जानकारी हासिल करने में जुटी है.

 पश्चिम बंगाल : गया (बिहार) जिला के शेरघाटी अदालत में 24 जुलाई को गोलीकांड में शामिल तीन आरोपी कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर इलाके में हथियार के साथ गिरफ्तार हुए. जिसमें बक्सर (बिहार) जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सरीमपुर इलाके का निवासी तौकीर खान (29) और सिराज सिद्दकी (20) तथा सिकरौल थाना क्षेत्र के बेलन इलाके का निवासी मेहंदी हसन (19) शामिल हैं. कुल्टी थाना के अवर निरीक्षक शेख वसीम हुसैन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कुल्टी थाना कांड संख्या 386/24 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

बार-बार होटल बदलने से आ गये पुलिस के निशाने पर

सभी आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी बराकर पुलिस फांड़ी के अवर निरीक्षक नुरून नबी ने आरोपियों की सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की. अदालत ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की. आरोपियों ने कबूल किया कि शेरघाटी अदालत में हुए गोलीकांड में वे शामिल थे. कांड को अंजाम देने के बाद उन्हें कोलकाता में जाने का निर्देश मिला था. लेकिन वे बराकर में रुक गये. बराकर इनकी पुरानी जानी पहचानी जगह थी. इसलिए उन्होंने बराकर में ही कुछ दिनों तक रुकने का प्लान बनाया, एक दो दिनों के अंदर ही ये लोग निकलने वाले थे लेकिन इससे पहले वे पुलिस के शिकंजे में आ गये. बराकर में स्थित अग्रसेन भवन में वे लोग रुके थे. पुलिस ने यहीं से उन्हें गिरफ्तार किया. गया पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के दो सांसद जाएंगे वायनाड, पीड़िताें से करेंगे मुलाकात

क्या है मामला

24 जुलाई को शेरघाटी अदालत में पेशी के लिए आये एक हत्यारोपी फोटू खान पर पांच बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें फोटू खान को दो गोली लगी और उसे बचाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी थी. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये. इस घटना के बाद पुलिस ने दो को पकड़ लिया, उक्त तीनों आरोपी भाग गये. इन्हें कोलकाता जाने का निर्देश मिला था. लेकिन वे लोग बरकार में उतर गये. पिछले छह दिनों में इन लोगों ने तीन होटल या लॉज बदले. होटल बदलने की सूचना पर पुलिस को शक हुआ. अग्रसेन भवन में छापेमारी कर इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गयी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

पुलिस ने कई हथियार किया बरामद

इन लोगों ने हथियार छिपा दिये थे. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने बराकर फांड़ी अंतर्गत लखियाबाद मद्रासीपाड़ा रेलवे पुल के पास से सिंगल शूटर पाइपगन और एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया. रिमांड अवधि में इनके अन्य साथियों के नामों का खुलासा हो सकता है. बराकर में इनके साथी कौन हैं? पुलिस इसकी जानकारी हासिल करने में जुटी है.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें