Kolkata Incident : महालया के दिन बंगाल में दर्दनाक हादसा, JCB ने कुचला 9वीं कक्षा के छात्र को,हुई मौत
Kolkata Incident : स्थानीय लोगों का दावा है कि यह दुर्घटना खराब सड़कों के कारण हुई है. उन्होंने पार्षद के खिलाफ गुस्सा जताते हुए प्रदर्शन किया .
Kolkata Incident : पश्चिम बंगाल के बांसद्रोणी में महालया की सुबह हुआ दर्दनाक हादसा. ट्यूशन पढ़ने जा रहे कक्षा 9 के छात्र की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई. मृत किशोर का नाम सौम्य शील है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सौम्या ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. तभी जेसीबी को आता देख वह नारियल के पेड़ के पास साइकिल लेकर खड़ा हो गया. आरोप है कि जेसीबी ने छात्र को कुचल दिया. लहूलुहान हालत में जब उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत से इलाके में तनाव फैल गया है. स्थानीय लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का प्रदर्शन व हंगामा जारी
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर गयी. स्थानीय लोगों का प्रदर्शन व हंगामा जारी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में सड़क की हालत सालों से खराब है. स्थानीय पार्षद अनिता कर मजूमदार को बार-बार सूचित किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. तीन साल से सड़क मरम्मत का काम चल रहा है. जिसके चलते वहां के हालात बेहद खराब हैं. थोड़ी सी बारिश से ही पानी जमा जाता है. सड़क पर चलना खतरनाक है.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,गांधी जी के न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें
सड़क खराब होने की कई बार पार्षद से की गई है शिकायत
स्थानीय लोगों का प्रदर्शन व हंगामा जारी है. हादसे को लेकर स्थानीय पार्षद अनिता कर मजूमदार ने कहा कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. जल निकासी एवं सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. इसलिए जेसीबी को वहीं रखा गया था. वहीं दूसरी ओर पुलिस भी कथित तौर पर हादसे के डेढ़ घंटे बाद आई. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी.
Also read : अस्पतालों में हो रही समस्याओं के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार