10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन चार से

30वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (केआइएफएफ) आगामी चार दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 11 दिसंबर तक चलेगा.

संवाददाता, कोलकाता

30वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (केआइएफएफ) आगामी चार दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 11 दिसंबर तक चलेगा. इसमें विश्व की 180 फिल्में दिखायी जायेगी, जिसमें शॉर्ट फिल्में, डॉक्यूमेन्ट्रीज, वल्ड सिनेमा, एशियन सिनेमा, इंडियन पैनोरमा और बंगला सिनेमा शामिल रहेगा. महान निर्देशक तपन सिन्हा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फिल्म ‘गल्पो होलेओ शॉत्ती’ उद्घाटन कार्यक्रम में दिखायी जायेगी. यह जानकारी शुक्रवार को रवींद्र सदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में केआइएफएफ के अध्यक्ष गौतम घोष, मंत्री अरूप विश्वास और इंद्रनील सेन ने दी.

उन्होंने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम चार दिसंबर को शाम साढे़ पांच बजे धनधान्य ऑडिटोरियम में किया जायेगा. फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 2459 आवेदन किये गये थे. लेकिन इसमें से कॉम्पिटिशन श्रेणी में 42 फीचर फिल्में और 30 शॉर्ट व डॉक्यूमेन्ट्रीज फिल्में दिखायी जायेंगी. इसमें 29 देशों की फिल्में दिखायी जायेगी. इसके लिए 20 वैन्यू तय किये गये हैं. मंत्री ने जानकारी दी कि कुल 175 फिल्में दिखायी जायेंगी. केआईएफएफ में फ्रांस फोकस कन्ट्री रहेगा. इसमें 21 फ्रेंच फिल्में दिखायी जायेंगी. इस सम्मेलन में वन राज्य मंत्री बीरबाहा हंसदा और कोलकाता में आधिकारिक फ्रेंच भाषा और सांस्कृतिक केंद्र एलायंस फ्रांसेइस टू बंगाल के निदेशक निकोलस फेसिनो भी शामिल हुए. यह केंद्र फ्रांसीसी दूतावास द्वारा मान्यता प्राप्त है. कोलकाता के रवींद्र सदन में 30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया गया. इसके साथ ही सीएम ममता द्वारा लिखित फेस्टिवल सॉन्ग का भी शुक्रवार को अनावरण किया गया. चार से 11 दिसंबर तक चलने वाले केआईएफएफ को भारत के तीसरे सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है. इसमें टेक्नोलॉजी के दौर में सिनेमा जगत में आये बदलाव व नये ट्रेंड से जुड़े कई पहलुओं पर सेमिनार व परिचर्चाएं आयोजित की जायेंगी. महोत्सव में मार्लन ब्रैंडो, मार्सेलो मैस्ट्रोइयानी और मोहम्मद रफी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की जन्म शताब्दी भी मनायी जायेगी. केआइएफएफ के 30वें संस्करण में समकालीन फ्रांसीसी महिला फिल्म निर्माताओं पर एक समर्पित खंड पेश किया जायेगा.

मंत्री इंदनील सेन व गौतम घोष ने जानकारी दी कि 4 दिसंबर को सत्यजीत रे मेमोरियल लेक्चर निर्देशक आर बाल्की द्वारा दिया जायेगा. इसके अलावा उत्पलेंदु चक्रवर्ती (चोख) और मनोज मित्रा (बंचरामेर बागान) की स्क्रीनिंग और निर्देशक कुमार शाहनी के बारे में पैनल चर्चा भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें