15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायु प्रदूषण के मामले में कोलकाता की स्थिति अन्य राज्यों से बहेतर

‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में बोले कोलकाता निगम के फिरहाद हकीम

‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में बोले कोलकाता निगम के फिरहाद हकीम कोलकाता. महानगर में वायु प्रदूषण का स्तर स्तर खराब नहीं है. राजधानी दिल्ली सह दूसरे राज्यों की तुलना में कोलकाता बेहतर स्थिति में हैं. क्योंकि, महानगर में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कोलकाता नगर निगम की ओर से कई कदम उठाये गये हैं. ये बातें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने दी. शुक्रवार को निगम में ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मेयर ने पत्रकारों को बताया कि मुंबई की तरह कोलकाता में समुद्र नहीं है. समुद्र की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर कम रहता है. लेकि कोलकाता में इस बार ठंड में वायु प्रदूषण का स्तर बेहतर है. उन्होंने बताया कि हाल में ही कोलकाता में बारिश हुई थी. फिर शनिवार को बारिश होने की संभावना है. मेयर ने कहा बारिश की वजह से वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिली रही है. उन्होंने बताया कि ठंड में जगह-जगह सकड़ों के साथ पेड़ पौधों पर स्प्रिंकलर की मदद से जल का छिड़काव किया जा रहा है. इमारतों के निर्माण व मरम्मत के दौरान ढंक कर कार्य किये जाने का निर्देश दिया है. मेयर ने बताया कि हम राज्य के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और पर्यावरण विशेषज्ञों के सुझाव पर कार्य कर रहे हैं. इसके लिए हाल में ही एक बैठक भी हुई थी. उन्होंने कहा कि इस मौसम में अगर दोबारा बारिश हो जाये, तो और बेहतर होगा. प्रदूषण को कम करने के लिए हम वार्ड स्तर पर नजर रख रहे हैं. पर्यावरण के हितों को ध्यान में रखते हुए ही कोलकाता में 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को चलने नहीं दिया जा रहा है. खालों को किया जायेगा अतिक्रमण मुक्त : मेयर ने बताया कि कोलकाता में स्थित खालों के किनारे कई जगहों पर अतिक्रमण किया गया है. लोग अवैध तरीके से कब्जा कर रखें है. उन्होंने कहा कि ऐसी जमीन को खाली कराया जायेगा. साथ ही जहां अतिक्रमण नहीं है, वहां सिंचाई विभाग के सहयोग पौधरोपण किया जायेगा. इससे कोलकाता हरा भरा रहेगा और प्रदूषण नियंत्रित रहेगा. यूपी-बिहार से गुंडे घुस रहे हैं बंगाल में पत्रकारों के द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में मेयर ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार से गुंडे राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो नेता बिहार या उत्तर प्रदेश (यूपी) में मजबूत हैं, वे इन राज्यों से यहां गुंडे ला रहे हैं. कहा कि पुलिस निश्चित तौर पर इसकी जांच करेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस हथियारों के साथ गुंडों कि गिरफ्तार भी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें