Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो ने विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित किए सौर ऊर्जा संयंत्र

Kolkata Metro : इस महीने के अंत तक इन प्लांट के चालू होने की उम्मीद है. 'बेलगछिया टनल रैंप' पर 763 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र लगाए गए हैं.

By Shinki Singh | September 10, 2024 2:31 PM

Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो ने अक्षय ऊर्जा स्रोतों से बिजली पैदा करने के अपने प्रयासों के तहत विभिन्न स्टेशनों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने शुरू कर दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि ‘ब्लू लाइन’ में नोआपाड़ा, दमदम, महानायक उत्तम कुमार और कवि सुभाष स्टेशनों के अलावा ‘बेलगछिया टनल रैंप’ पर 763 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र लगाए गए हैं.

विभिन्न स्टेशनों पर स्थापित किए जाएगा सौर ऊर्जा संयंत्र

उन्होंने बताया कि मेट्रो के ‘तपन सिन्हा मेमोरियल अस्पताल’ में भी सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं.पूर्व-पश्चिम गलियारे में साल्टलेक सेक्टर-5 और सेंट्रल पार्क स्टेशनों के अलावा सेंट्रल पार्क डिपो पर 1,519 किलोवाट क्षमता वाले सौर संयंत्र स्थापित किए गए हैं.एक बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से क्रियान्वित किया गया है.इस महीने के अंत तक इन प्लांट के चालू होने की उम्मीद है.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी ने क्यों सिर्फ 27 मिनट का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया,भाजपा का सवाल

Next Article

Exit mobile version