Kolkata Metro : दमदम नहीं, अगले हफ्ते से इस स्टेशन पर खत्म होगा मेट्रो रेल का सफर

Kolkata Metro : अब सप्ताह के दिनों में संबंधित मेट्रो कॉरिडोर पर पूरे दिन में 290 सेवाएं उपलब्ध हैं.

By Shinki Singh | November 22, 2024 4:15 PM

Kolkata Metro : कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर मेट्रो रूट पर यात्री सेवाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह से अधिकांश मेट्रो दमदम की बजाय नोआपाड़ा स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेंगी. यानी रेलवे नोआपाड़ा स्टेशन का महत्व बढ़ाने जा रहा है.हालांकि, मेट्रो अधिकारी इस बात को लेकर संशय में हैं कि यह योजना यात्रियों के लिए कितनी मददगार होगी. अब सप्ताह के दिनों में संबंधित मेट्रो कॉरिडोर पर पूरे दिन में 290 सेवाएं उपलब्ध हैं.

अब भीड़ भरी मेट्रो से यात्रियों को मिलेगी राहत

इनमें से 158 दमदम मेट्रो स्टेशन पर अपनी उत्तर दिशा की यात्रा पूरी करती हैं. शेष 132 उत्तर की ओर जाने वाले टर्मिनल स्टेशन दक्षिणेश्वर तक चलती हैं. मेट्रो महाप्रबंधक (जीएम) पी उदयकुमार रेड्डी के निर्देश के मुताबिक, अब दिन भर में 158 मेट्रो नोआपाड़ा तक चलेंगी. दिन के व्यस्त समय में दक्षिणेश्वर से भीड़ भरी मेट्रो आती है, तो कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाते थे. उस भीड़ से बचने के लिए कई लोग दक्षिणेश्वर से आने वाली मेट्रो को छोड़कर कुछ देर रुककर दमदम से कवि सुभाष की ओर जाने वाली मेट्रो में चढ़ जाते थे. अब वह रेक नोआपाड़ा में यात्रियों को उठाएंगी.जिससे यात्रियों की परेशानी कम हो जाएगी.

also read : Mamata Banerjee : बंगाल सरकार की यह योजना आपके लिये भी हो सकती है फायदेमंद,जानें कैसे

नोआपाड़ा है एक जंक्शन स्टेशन

मेट्रो अधिकारियों के एक वर्ग के अनुसार, नोआपाड़ा एक जंक्शन स्टेशन है. वहां से हवाई अड्डे तक अलग-अलग लाइनें हैं. नोआपाड़ा से दमदम कैंट तक मेट्रोपथ व्यावहारिक रूप से तैयार है. कुछ माह पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने इस रूट का निरीक्षण किया था. मालूम हो कि उत्तर-दक्षिण रूट में यह बदलाव दमदम कैंटोनमेंट मेट्रो को नोआपाड़ा से शुरू करने के मकसद से किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version