Kolkata Metro : कोलकाता में सुबह से मेट्रो परिसेवा ठप,यहां जानें पूरा अपडेट

Kolkata Metro : मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे दमदम से कवि सुभाष के बीच मेट्रो परिसेवा बंद हो गई है.

By Shinki Singh | November 23, 2024 9:50 AM

Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज सुबह से मेट्रो परिसेवा बंद हो गई है. मेट्रो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे दमदम से कवि सुभाष के बीच मेट्रो परिसेवा बंद हो गई है. तीसरी लाइन पर बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण मेट्रो की आवाजाही बंद हो गई है. यात्रियों को शोभाबाजार में उतार दिया गया. मेट्रो स्टेशन के बोर्ड पर ‘सर्विस क्लोज्ड’ लिखा हुआ है.

मेट्रो परिसेवा हुई बंद

मेट्रो में दिक्कत के कारण अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेनें प्रवेश नहीं कर पा रही हैं. बेलगछिया, श्यामबाजार, चांदनी चौक में यात्रियों ने शिकायत की कि ट्रेन सुबह निर्धारित समय पर नहीं आयी. सुबह करीब 7:05 बजे दमदम से रवाना हुई मेट्रो शोभाबाजार में रुकी हुई है. मेट्रो के भीतर और स्टेशनों पर सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version