20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Metro : सुप्रीम कोर्ट ने जोका-बीबीडी बाग मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू करने का दिया आदेश

Kolkata Metro : सुप्रीम काेर्ट की पीठ ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि हम निर्देश देते हैं कि प्रतिवादी सीईसी की इजाजत के बिना नये सिरे से पेड़ों का प्रत्यारोपण या कटाई नहीं करेंगे.

Kolkata Metro : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्देश दिया कि महानगर में विक्टोरिया मेमोरियल के पास मेट्रो रेल परियोजना के लिए केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) की इजाजत के बिना पेड़ों की कटाई या उनका प्रत्यारोपण नहीं किया जायेगा. न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति पीके मिश्रा और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के 20 जून के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश पारित किया.

पहले कलकत्ता हाइकोर्ट ने याचिका को कर दिया था खारिज

इससे पहले कलकत्ता हाइकोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें मैदान क्षेत्र (प्रस्तावित परियोजना स्थल) में बड़ी संख्या में पेड़ों की कथित कटाई और प्रत्यारोपण का हवाला देते हुए मेट्रो परियोजना से जुड़े सभी निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.शीर्ष अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता की आशंका को दूर करने के लिए यह उचित होगा कि सीईसी इस मुद्दे की जांच करे.

Also Read : Kolkata Metro : स्कूल से लौट रही बेटी को प्लेटफॉर्म पर छोड़ पटरी पर कूदी महिला,जानें फिर क्या हुआ

सीईसी की इजाजत के बिना नये सिरे से कोई पेड़ काटा नहीं जा सकता

पीठ ने याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि हम निर्देश देते हैं कि प्रतिवादी सीईसी की इजाजत के बिना नये सिरे से पेड़ों का प्रत्यारोपण या कटाई नहीं करेंगे. याचिकाकर्ता ‘पीपल यूनाइटेड फॉर बेटर लिविंग इन कोलकाता (पब्लिक)’ की ओर से पेश वकील ने पीठ को बताया कि वे मेट्रो परियोजना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन एक स्टेशन से जुड़े निर्माण कार्य के लिए 900 से अधिक पेड़ गिराने की जरूरत पड़ेगी. वकील ने दलील दी कि पर्यावरण को नष्ट करना जनहित में नहीं है.

827 पेड़ों के प्रत्यारोपण की जरूरत

हालांकि, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पेड़ों को काटा नहीं जा रहा है, बल्कि उनका प्रत्यारोपण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 827 पेड़ों के प्रत्यारोपण की जरूरत पड़ेगी, जिनमें से प्राधिकारियों ने 94 पेड़ पहले ही प्रत्यारोपित कर दिये हैं. मेहता ने कहा कि प्रतिपूरक वनीकरण कार्यक्रम के तहत कुल 2,370 पेड़ लगाये जायेंगे.उन्होंने दलील दी कि मेट्रो परियोजना जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने पर सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी.

क्या है मामला

पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से पेश वकील ने मामले में उचित निर्देश लेने के लिए पीठ से अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया. इस पर पीठ ने कहा कि हर एक दिन की देरी पर परियोजना की लागत बढ़ती जायेगी. शीर्ष अदालत ने 13 सितंबर को पेड़ों की कटाई या प्रत्यारोपण पर पिछली सुनवाई तक रोक लगा दी थी. उसने पश्चिम बंगाल सरकार, रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) और अन्य को नोटिस जारी कर उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर उनका जवाब मांगा था.

Also Read : Bengal Ration Scam : राशन मामले में ईडी फिर सक्रिय, कोलकाता समेत कई जगहों पर छापेमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें