Kolkata Metro : कोलकाता मेट्रो रविवार को चलायेगी अतिरिक्त ट्रेनें..

Kolkata Metro : रविवार सुबह सात बजे दमदम और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशनों से पहली मेट्रो रवाना होगी, जो क्रमश: कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर तक जायेगी, जबकि दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो सुबह 7.15 बजे रवाना होगी.

By Shinki Singh | August 16, 2024 6:52 PM

Kolkata Metro : पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (डब्ल्यूबीसीएस) मुख्य परीक्षा के मद्देनजर मेट्रो रेलवे रविवार (18 अगस्त) को अतिरिक्त मेट्रो चलायेगा. आम तौर पर रविवार को कवि सुभाष से दमदम और दक्षिणेश्वर तक कुल 130 मेट्रो ट्रेनें अप व डाउन में चलती हैं. मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक, रविवार को वहां आठ अतिरिक्त ट्रेनें चलायी जायेंगी. यानी 138 मेट्रो ट्रेनें चलायी जायेंगी. रविवार सुबह सात बजे दमदम और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशनों से पहली मेट्रो रवाना होगी, जो क्रमश: कवि सुभाष और दक्षिणेश्वर तक जायेगी, जबकि दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष के लिए पहली मेट्रो सुबह 7.15 बजे रवाना होगी.

आखिरी मेट्रो के समय में नहीं किया गया कोई परिवर्तन

हालांकि रविवार के दिन, आखिरी मेट्रो के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. रविवार को दूसरी मेट्रो सुबह 7.30 बजे, तीसरी सुबह आठ और चौथी मेट्रो सुबह 8.30 बजे उपलब्ध होगी.कोलकाता मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा कि लोक सेवा आयोग के अनुरोध पर मेट्रो ने रविवार को डब्ल्यूबीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में हुआ 100 करोड़ का नुकसान

Next Article

Exit mobile version