18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Murder Case : आरजी कर मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Kolkata Murder Case : सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर जूनियर डॉक्टरों की निगाहें टिकी हुई हैं. वे देखना चाहते हैं कि सुनवाई के दौरान सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से क्या कहा जाता है.

Kolkata Murder Case : पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी. इस पीठ में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्र भी शामिल हैं. इस मामले की सुनवाई की प्रक्रिया सुबह नहीं, बल्कि दोपहर में शुरू होगी. इसके पहले सुनवाई सुबह में होती रही है.

दोपहर में होगी आर जी कर मामले की सुनवाई

सूत्रों के अनुसार, सुनवाई का समय सोमवार को अपराह्न दो बजे मुकर्रर किया गया है. जूनियर चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है. गत 20 अगस्त को मामले की पहली सुनवाई हुई थी. उसके बाद मामले की चार बार सुनवाई के लिए सूची में उसका पहला स्थान रहा था. सुप्रीम कोर्ट में उक्त मामले की आखिरी सुनवाई 17 सितंबर को हुई थी. अगली सुनवाई की तारीख 27 सितंबर तय की गयी थी. हालांकि, उस दिन राज्य के अधिवक्ता की समस्या के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गयी थी. अगली सुनवाई की तारीख 30 सितंबर यानी सोमवार मुकर्रर की गयी है.

Also Read : अस्पतालों में हो रही समस्याओं के लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार

सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी जूनियर डॉक्टरों की निगाहें

सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर जूनियर डॉक्टरों की निगाहें टिकी हुई हैं. वे देखना चाहते हैं कि सुनवाई के दौरान सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार की ओर से क्या कहा जाता है. प्रधान न्यायाधीश चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर क्या निर्देश देते हैं. सुनवाई के बाद सोमवार शाम जूनियर डॉक्टरों की जनरल बॉडी (जीबी) की बैठक होगी. इस बैठक में हड़ताल को लेकर निर्णय लिया जायेगा. डॉ अनिकेत महतो ने बताया कि राज्य सरकार को दो दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. इसकी मियाद खत्म होने के बाद सोमवार शाम को हड़ताल पर निर्णय लिया जायेगा. अगर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाते हैं तो सोमवार रात से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो जायेंगी.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी रविवार को जाएंगी सिलीगुड़ी,करेंगी प्रशासनिक बैठक

जूनियर डॉक्टर फिर क्यों जाना चाहते हैं हड़ताल पर

शुक्रवार रात सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जूनियर डॉक्टरों, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाई की थी. इस घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर जाना चाहते हैं. जूनियर डॉक्टर अस्पतालों में मरीजों के सेंट्रल रेफरल सिस्टम तैयार करने की मांग पर भी हड़ताल करेंगे. डॉ देवाशीष हल्दार ने बताया कि अस्पताल में मरीजों की बेहतर चिकित्सा के लिए आधार भूत ढांचे में सुधार की जरूरत है. इसलिए शुन्य पदों पर चिकित्सक सह अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति सह सेंट्रल रेफरल सिस्टम बनाये जाने की जरूरत है.

Also Read : Durga Puja 2024 : ममता बनर्जी महालया से पहले ही करेंगी पूजा पंडालों का उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें