Kolkata Murder Case : आरजी कर अस्पताल में विरोध मंच के पास मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ता पहुंचा

Kolkata Murder Case : मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने अचानक मंच के पास एक बैग पड़ा हुआ देखा. बार-बार सभी लोगों से पूछने पर कि बैग किसका है, उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.

By Shinki Singh | September 12, 2024 1:41 PM
an image

Kolkata Murder Case : पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल के विरोध मंच के पास लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया है. बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने अचानक मंच के पास एक बैग पड़ा हुआ देखा. बार-बार सभी लोगों से पूछने पर कि बैग किसका है, उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद दहशत फैल गई कि बैग में बम है. कई लोग मंच छोड़कर चले गए.

सीआईएसएफ के घेरे में अस्पताल

बम होने की आशंका के चलते बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. सीआईएसएफ के घेरे में अस्पताल में हुई इस घटना पर स्वाभाविक तौर पर सवाल उठने लगे हैं. संदिग्ध बैग एक घंटे से अधिक समय तक वहीं पड़ा हुआ है. गौरतलब है कि बम निरोधक दस्ते ने जांच शुरु कर दी है.

Also read : Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों ने कहा, हमने ममता बनर्जी को किया ईमेल लेकिन नहीं मिला कोई जवाब

आरजी कर अस्पताल एक महीने से ज्यादा समय से सुर्खियों में

आरजी कर अस्पताल एक महीने से ज्यादा समय से डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की वजह से सुर्खियों में है. 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर का रक्तरंजित और घायल शव मिला था. उस रात पुलिस ने सिविक वालंटियर को दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. इस घटना पर न्याय मांगने के लिए पूरे राज्य में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.

also read : डॉ संदीप घोष से जुड़े तथ्यों की जानकारी जुटाने में लगे हैं सीबीआइ के अधिकारी

Exit mobile version