Kolkata News : भाजपा का सदस्य बनें,पाए 3 हजार रुपये, जानें कैसे
Kolkata News : सुकांत मजूमदार ने बंगाल की माताओं-बहनों से भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह किया.
Kolkata News : पश्चिम बंगाल में अन्नपूर्णा परियोजना के 3000 रुपये महिलाओं के खाते में तभी आएंगे जब वे भाजपा की सदस्य होंगी. कालना में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने यह टिप्पणी की है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया है.
माताओं-बहनों से भाजपा का सदस्य बनने का किया आग्रह :सुकांत मजूमदार
सुकांत मजूमदार ने कालना शहर के ‘पूरश्री’ में एक संगठनात्मक बैठक और सदस्यता अभियान कार्यशाला की. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में बंगाल की जिम्मेदारी बीजेपी को सौंपे. बंगाल की माताओं-बहनों से भाजपा का सदस्य बनने का आग्रह किया.तभी बीजेपी सांसद ने कहा, ‘महिलाओं को भाजपा का सदस्य क्यों होना चाहिए? क्योंकि, अगर वे सदस्य बनती हैं तो उन्हें अन्नपूर्णा योजना के तहत 3000 रुपये मिलेंगे.
Also Read : Kolkata News : सीआईडी ने आखिर किस मामले में अर्जुन सिंह को किया तलब, जानें यहां
तृणमूल ने भाजपा पर किया कटाक्ष
बीजेपी सांसद की इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया. तृणमूल का दावा है कि वह पैसे के बदले सदस्यों को खरीदना चाहते हैं. यहां गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में पूर्वस्थली में बूथ सम्मेलन में एक-दो नहीं बल्कि 361 बूथ अध्यक्ष भाजपा में शामिल हुए थे, हालांकि बूथ आधारित संगठन के डगमगाने से पार्टी के अंदर सवाल खड़ा हो गया है कि पार्टी जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य कैसे पूरा करेगी.
Also Read : West Bengal : नारकेलडांगा की घटना पर एनसीडब्ल्यू सदस्य ने राज्यपाल को लिखा पत्र