23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata News : बीएसएफ ने 1.2 करोड़ का सोना समेत युवक को पकड़ा

Kolkata News : तलाशी के दौरान युवक के दाहिने पैर में टेप से लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें सोने की एक ईंट मिली. उसके बटुए से सोना का एक टुकड़ा भी मिला.

Kolkata News : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से करीब 1.2 करोड़ रुपये मूल्य सोना समेत एक युवक को पकड़ा है. घटना बुधवार की रात की है. जब्त सोने का वजन लगभग 1.4 किलोग्राम है. सोना बांग्लादेश से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाया गया था.

कब और क्या हुआ

गत बुधवार को बीएसएफ की 102वीं बटालियन के जवानों को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी घोजाडांगा इलाके से बड़े परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर इलाके में निगरानी और बढ़ा दी गयी. इसी बीच बीएसएफ के जवानों ने सीमा से सटे इलाके में एक युवक को मोटरसाइकिल से गुजरते देखा. उसे बीएसएफ चेक पोस्ट (बीसीपी) पर जांच के लिए रोका गया.

Also Read ै Bengal Weather Update : डाना चक्रवात का बंगाल में दिख रहा असर, तेज हवा के साथ शुरु हुई बारिश

युवक के पास से मिले करोड़ों के साेने

तलाशी के दौरान युवक के दाहिने पैर में टेप से लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें सोने की एक ईंट मिली. उसके बटुए से सोना का एक टुकड़ा भी मिला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व्यवसाय में हुए नुकसान की वजह से वह कर्ज में डूब गया था. इस कारण वह एक अज्ञात बांग्लादेशी सोने के तस्कर के संपर्क में आया, जो बांग्लादेश के सतखीरा का निवासी है. उसने ही उसे सोना दिया था और उसे सीमावर्ती इलाके में एक व्यक्ति को सौंपना था. इस काम के लिए उसे अच्छी कीमत देने का वायदा किया गया था. आरोपी व जब्त सोना को संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया है.

Also Read : Amit Shah : काेलकाता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं अमित शाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें