Kolkata News : एच एस परीक्षा के समय में हुआ बदलाव, यहां जानें पूरा अपडेट

Kolkata News : हायर सेकेंडरी के क्षेत्र में इस साल कई बदलाव किए गए हैं. इस वर्ष से संशोधित प्रणाली से परीक्षा प्रारंभ होगी.

By Shinki Singh | November 2, 2024 6:39 PM
an image

Kolkata News : पश्चिम बंगाल के आगामी उच्च माध्यमिक परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. समय बदलने के दिशा-निर्देश उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दिये गये हैं. हायर सेकेंडरी की 2025 की परीक्षा 23 मार्च से शुरू हो रही है. सेमेस्टर 2 की परीक्षा भी उसी के साथ शुरु होगी. इस बार 11वीं कक्षा के छात्र सेमेस्टर 2 की परीक्षा देंगे. इस परीक्षा का समय बदल दिया गया है.

परीक्षा का बदला समय

हायर सेकेंडरी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरु होनी थी. अब समय बदलकर दोपहर 2 बजे कर दिया गया है. परीक्षा शाम 4 बजे तक चलेगी.पहले भाग में उच्च माध्यमिक परीक्षा होगी और दूसरे भाग में सेमेस्टर 2 की परीक्षा होगी. हायर सेकेंडरी दोपहर 1:15 बजे तक चलेगी. काउंसिल ने यह भी जानकारी दी है कि संगीत और दृश्य कला की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3.15 बजे तक आयोजित की जायेगी.

Also Read : Suvendu Adhikari : कोलकाता में अशांति की घटना पर शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल

हायर सेकेंडरी शिक्षा परिषद ने जारी की गाइडलाइन

उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष डॉ. चिरंजीव भट्टाचार्य द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि इस वर्ष हायर सेकेंडरी के क्षेत्र में कई बदलाव किये गये हैं. इस वर्ष से संशोधित प्रणाली से परीक्षा प्रारंभ की गयी है. ग्यारहवीं कक्षा में दो सेमेस्टर और बारहवीं कक्षा में दो सेमेस्टर होंगे. छात्रों को दो सालों में चार बार परीक्षा देनी होगी. परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंक हाईस्कूल के अंतिम परिणाम में जोड़े जायेंगे. इस प्रणाली से औसतन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम पर अच्छा असर पड़ेगा.

Also Read : Kolkata Crime News : एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ का ड्रग्स जब्त, झारखंड से असम ले जा रहे थे तस्कर

Exit mobile version