Kolkata News : टैब के रुपये गायब करने के मामले में सीआईडी को बाबर की तलाश

Kolkata News : सीआईडी ने टैब मामले में अबतक राज्यभर से 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. टैब के रुपये गायब होने की 140 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं.

By Shinki Singh | November 21, 2024 12:52 PM

Kolkata News : पश्चिम बंगाल में टैब के रुपये को छात्रों के बैंक अकाउंट से अपने अकाउंट में भेजने के मामले की जांच में सीआईडी को उत्तर दिनाजपुर जिले के अंतर्गत चोपड़ा के निवासी बाबर की तलाश है. सीआईडी को जांच में पता चला है कि बाबर ने इससे पहले केरल में इसी तरह से सरकारी रुपये को गायब किया था. इस कारण केरल पुलिस ने उसे पहले गिरफ्तार किया था. इस जानकारी के बाद अब बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम टैब मामले में बाबर की तलाश कर रही है.

सीआईडी के पास अबतक 140 शिकायतें दर्ज

सीआईडी के मुताबिक बाबर ने ठीक इसी तरह वर्ष 2018 में केरल में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के रुपये भी गायब किये थे. 2018 में, केरल पुलिस ने उस समय की जांच के बाद चोपड़ा से बाबर को गिरफ्तार किया था. बाद में उसे जमानत मिल गयी. सीआईडी ने टैब मामले में अबतक राज्यभर से 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. टैब के रुपये गायब होने की 140 शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version