Kolkata News : घुसपैठ से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की गिरफ्त में दो बांग्लादेशियों समेत चार
Kolkata News : ईडी की रडार पर और चार लोग हैं. उनसे भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की पूछताछ जारी है.
Kolkata News : ईडी ने झारखंड में बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ व मानव तस्करी से जुड़े धनशोधन के अलावा हवाला के माध्यम से बड़ी मात्रा में काला धन को अलग-अलग जगहों पर स्थानांतरित करने व बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बनाने के रैकेट की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल से दो बांग्लादेशियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी नागरिकों के नाम रोनी मंडल और समीर चौधरी बताये गये हैं.
ईडी की रडार पर और चार लोग
गिरफ्तार किये गये भारतीय नागरिकों के नाम पिंटू हालदार और पिंकी बसु मुखर्जी हैं. चारों को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. ईडी की रडार पर और चार लोग हैं. उनसे भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की पूछताछ जारी है. ईडी ने पिंकी नामक महिला को उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम के बंकिमपल्ली स्थित ठिकाने से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. वह ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़ी है. बांग्लादेश में उसका काफी आना-जाना है.
Also Read : Bengal Weather Update : बंगाल समेत जिलों में गिरने लगा है पारा, बढ़ सकती है ठंड
नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बांग्लादेशी महिलाओं को लाया गया भारत
आशंका जतायी जा रही है कि कारोबार की आड़ में आरोपी महिला द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई बांग्लादेशी महिलाओं को भारत में अवैध तरीके से तस्करी कर लाया गया है और उन्हें देश व्यवसाय व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल कर लिया गया. फिलहाल, इसकी जांच जारी है. पिंकी के पूर्व पति अभिजीत बसु भी ईडी की जांच के दायरे में है. उसके ठिकाने पर भी गत मंगलवार को अभियान चलाया गया. उससे भी पूछताछ कर तथ्यों का पता लगाने की कोशिश जारी है.
Also Read : WB BY-Elecion : नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही जगदल में शूटआउट, तृणमूल नेता की हत्या
पिंटू हालदार को करीब 11 घंटों की पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार
इधर, इडी ने बनगांव के पूर्वपाड़ा में एक टैक्सी चालक पिंटू हालदार को करीब 11 घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार, उसके आवास से 12 बैंक खाते व अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं. हालदार भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे पेट्रापोल में लोगों को कोलकाता लाने के कार्य से जुड़ा है. इधर, गिरफ्तार दो बांग्लादेशी नागरिकों को मध्यमग्राम से गिरफ्तार किया गया है.