Kolkata News : रैश ड्राइविंग में गयी जान तो हत्या का मामला होगा दर्ज

Kolkata News : फिरहाद हकीम ने कहा कि बसों में कमीशन प्रणाली होने के कारण बसों में आगे निकलने की होड़ व रैश ड्राइविंग की घटनाएं होती हैं.

By Shinki Singh | November 15, 2024 12:45 PM

Kolkata News : कोलकाता की सड़कों पर ओवरटेकिंग, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी व लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार कड़ा रुख अपनाने के मूड में है. बेपरवाह तरीके से बस व अन्य वाहन चलाने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई होगी. राज्य सरकार ने अब सड़क दुर्घटना में किसी की मौत होने पर आरोपी चालक के खिलाफ हत्या मामला दर्ज करने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं, कमीशन प्रथा खत्म करने के साथ ही परिवहन कर्मियों के लिए वेतन व्यवस्था शुरू करने पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है.

बसों में कमीशन सिस्टम भी होगा समाप्त

राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि, हाल ही में साल्ट लेक में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गये छात्र की मौत पर मुख्यमंत्री काफी दुखी हैं. उनके निर्देश पर मैंने राज्य पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी),पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (ट्रैफिक), कोलकाता पुलिस के आयुक्त समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. मैंने कुछ प्रस्ताव रखे हैं. इसमें स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को दिया है.

Also Read : Dev Dipawali 2024 : देव दीपावली पर कोलकाता के गंगा घाट पर दिखेगा काशी और हरिद्वार का नजारा

ट्रैफिक नियम नहीं मानने वालों का लाइसेंस होगा रद्द

इसमें बस परिचालन में कमीशन प्रणाली नहीं रहेगा. इसके साथ ही सभी मार्गों पर ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम रहेगा. इन सिस्टम को नहीं मानने वालों को परिवहन लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. श्री हकीम ने यह भी कहा कि बसों में कमीशन प्रणाली होने के कारण बसों में आगे निकलने की होड़ व रैश ड्राइविंग की घटनाएं होती हैं. अब रैश ड्राइविंग की वजह से किसी की जान जाती है, ताे आरोपी ड्राइवर पर सीधे हत्या का मामला दर्ज किया जायेगा.

Also Read : Arjun Singh : अर्जुन सिंह पहुंचे भवानीभवन, जानें भाजपा नेता को सीआईडी ने क्यों किया तलब

जीपीएस सिस्टम बताएगा कि बस कहां है

बसों में आगे निकलने की होड़ के कारण कई बार दुर्घटनाएं हो रही हैं. ऐसे में इस सिस्टम की गंभीरता से समीक्षा हो. मैंने कहा कि एक एसओपी बनाओ. जिसमें कोई कमीशन सिस्टम नहीं होगा. ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम होगा, उसी के अनुरूप बसें चलेंगी. बसों में लगा जीपीएस सिस्टम बतायेगा कि बस कहां है. जीपीएस सिस्टम बस के लोकेशन को बतायेगा. इसके लिए राज्य पुलिस के महानिदेशक राजीव कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है. हर दिन गाड़ी चलाने से पहले ड्राइवर को क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह देखना चाहिए. 10 दिन तक न दिखने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

Also Read : Kolkata News : रैश ड्राइविंग में गयी जान तो हत्या का मामला होगा दर्ज

Next Article

Exit mobile version