29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata News : छठ के लिए 40 स्थायी व अस्थायी घाटों को तैयार कर रहा केएमडीए

Kolkata News : कोलकाता के सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम समेत, लाइटिंग और साफ-सफाई की व्यवस्था निगम द्वारा की जायेगी.

Kolkata News : छठ को आस्था का महापर्व कहा जाता है. छठ अब बिहार,झारखंड तक ही सीमित नहीं रहा. कोलकाता में बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा करने लगे हैं. ऐसे में छठ पूजा को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. छठ की तैयारियों पर चर्चा के लिए काली पूजा से पहले 30 अक्तूबर को कोलकाता नगर निगम में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी है. मेयर फिरहाद हकीम की उपस्थिति में बैठक होगी.

बैठक में निगम के अधिकारियों की अनुमति अनिवार्य

निगम के अधिकारियों के अलावा कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) , श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता पुलिस, डीआरएम सियालदह शाखा, दमकल, डीसी ट्राफिक, इंडियन नेवी, डीसी पोर्ट को आमंत्रित किया गया है. वहीं, निगम की ओर से मेयर परिषद के सदस्य पार्क एंड स्क्वायर देवाशीष कुमार, मेयर परिषद के सदस्य ठोस कचरा प्रबंधन देवव्रत मजूमदार, लाइटिंग विभाग के मेयर परिषद के सदस्य और निगम के सड़क विभाग के मेयर परिषद के सदस्य सह अधिकारियों को भी बैठक में रहने को कहा गया है.

Also Read : Kolkata Special Train : दिवाली व छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखे पूरी लिस्ट

छठ के लिए 40 स्थायी व अस्थायी घाटों को तैयार कर रहा केएमडीए

  बता दे कि हर साल छठ पूजा के लिए निगम के साथ कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) भी छठ पूजा के लिए स्थायी व अस्थायी घाटों की व्यवस्था करता. चुकी इस बार भी रवींद्र सरोवर में छठ पूजा नहीं होगी इसलिए विशेष रूप से सरोवर के आप-पास के इलाके में केएमडीए द्वारा अस्थायी घाट तैयार किये जाते हैं. केएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष भी दक्षिण कोलकाता के कसबा, जादवपुर, जोधपुर पार्क, टॉलीगंज, गोल्फग्रीन, गरिया, रूबी समेत अन्य इलाकों में 40 छठ घाट की व्यवस्था रहेगी. इनमें 20 अस्थायी छठ घाट हैं. उन्होंने बताया कि पिछले बार के कुछ अस्थायी घटा को स्थायी बना दिया गया है. उन्होंने बताया कि कोलकाता के सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम समेत, लाइटिंग और साफ-सफाई की व्यवस्था निगम द्वारा की जायेगी.

Also Read : Kolkata Metro : आखिर क्यों मेट्रो में लोकप्रिय हो रही क्यूआर टिकटिंग प्रणाली, जानें यहां 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें