Loading election data...

Kolkata News : शुभेंदु अधिकारी का विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आया बड़ा बयान, जानें यहां

Kolkata News : शुभेंदु अधिकारी ने कहा, 'वे गुंडागर्दी के बल पर जीत गये हैं. पर हार नहीं मानेंगे यहीं नहीं रूकेंगे.

By Shinki Singh | November 25, 2024 6:15 PM

Kolkata News : पश्चिम बंगाल में दो दिन पहले राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. सभी सीटों पर तृणमूल ने जीत हासिल की. इस बार नवनिर्वाचित विधायकों को जल्द शपथ दिलाने के लिए विधानसभा सचिवालय ने कदम उठाया है. स्पीकर बिमान बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पत्र भेजकर कहा है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 6 विधायक शपथ लेंगे. इस बीच भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.

स्पीकर ने लिखा राज्यपाल को पत्र

राज्य सरकार विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन से टकराव नहीं चाहती है. इससे पहले तृणमूल विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय और रेयात हुसैन को शपथ दिलाये जाने को लेकर राजभवन और राज्य विधानसभा में बीच भीड़ंत देखी गयी थी. शपथ लेने के लिए दोनों विधायकों को राजभवन में आमंत्रित किया गया था. लेकिन, सयंतिका और रेयात हुसैन राजभवन नहीं जाना चाहते थे. ऐसे में इस बार भी ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने नतीजे आने के बाद पहल की. स्पीकर ने राज्यपाल को पत्र लिखा है.

Also Read : West Bengal : गंगासागर में कटाव रोकने के लिए सरकार कर रही है यह काम

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 6 विधायक ले सकते हैं शपथ

विधायकों को विधानसभा में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया है. बताया जाता है कि राजभवन की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. विधानसभा सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र के दौरान इस सप्ताह मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 6 विधायक शपथ ले सकते हैं. भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है.

Also Read : West Bengal : बर्दवान में गुलाबी ठंडक के साथ दामोदर के तट पर मंडराने लगे प्रवासी परिंदे

‘वे गुंडागर्दी के बल पर जीत गये हैं : शुभेंदु अधिकारी

सोमवार को विधानसभा में भाजपा विधायकों की बैठक में यह चर्चा हुआ कि कुछ जगहों पर मतदान हिंसा के कारण लोग चुनाव में भाग नहीं ले सके. इसलिए बीजेपी विधायकों ने शपथ समारोह में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ””वे गुंडागर्दी के बल पर जीत गये हैं. पर हार नहीं मानेंगे यहीं नहीं रूकेंगे. इस बीच यह भी पता चला है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में गुरूवार को मुख्यमंत्री उपस्थित रह सकती है.

Also Read : Mamata Banerjee : सीएम आवास पर थोड़ी देर में शुरु होगी तृणमूल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Next Article

Exit mobile version