दुर्गापूजा के दौरान शहर में लगाये गये होर्डिंग्स व मंडपों को जल्द खोलने का कोलकाता पुलिस ने दिया निर्देश
आनेवाले चक्रवाती तूफान डाना से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से मंगलवार को लालबाजार में विभिन्न विभागों के डिप्टी कमिश्नर को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.
कोलकाता. आनेवाले चक्रवाती तूफान डाना से निपटने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से मंगलवार को लालबाजार में विभिन्न विभागों के डिप्टी कमिश्नर को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न उपायुक्तों को अपने इलाकों में स्थिति से निपटने को लेकर कई निर्देश दिये गये. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि डाना को लेकर बुधवार से ही शहर में मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो जायेगा. इसके कारण तेज हवाएं चलेंगी.
इससे निपटने के लिए दुर्गापूजा के कारण शहर में जहां-तहां जो होर्डिंग्स लगाये गये हैं, उसके खुलकर गिरने की आशंका जतायी गयी है. इसके कारण सभी दुर्गापूजा कमेटी के सदस्यों को पुरानी होर्डिंग्स एवं सड़क किनारे लगाये गये होर्डिंग्स के गेट को तुरंत खोलने को कहा गया है. इसके अलावा जिन दुर्गापूजा मंडपों को अब तक खोला नहीं गया है, उसे जल्द खोलने को भी कहा गया है, ताकि डाना के कारण होनेवाली किसी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके. इसके अलावा कालीपूजा के कारण जहां नये होर्डिंग्स लगाने का काम शुरू किया गया है, उसे दो दिन के लिए रोक देने को कहा गया है. डाना का असर खत्म होने के बाद ही नये होर्डिंग्स लगाने को कहा गया है.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने कहा कि, डाना को लेकर बुधवार दोपहर को लालबाजार के कंट्रोल रूम में यूनाफाइड कमांड सेंटर कंट्रोल रूम खोला जायेगा. जिसमें बिजली विभाग के प्रतिनिधि से लेकर, निगम के प्रतिनिधि, वन विभाग के प्रतिनिधि के अलावा एचआरबीसी के प्रतिनिधि के अलावा अन्य विभाग के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है