Kolkata Police : दुर्गापूजा से छठ तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी

Kolkata Police : अधिसूचना के अनुसार, आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी पुलिसकर्मी को एक अक्तूबर से आठ नवंबर तक छुट्टी नहीं लेने का आदेश दिया गया है.

By Shinki Singh | September 25, 2024 12:29 PM
an image

Kolkata Police : पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों में ही उत्सव का दौर शुरु होने वाला है. दो अक्तूबर को महालया के साथ दुर्गोत्सव की शुरुआत हो जायेगी. इसके बाद लक्खी पूजा, फिर दिवाली, जगधात्री पूजा व छठ पूजा तक यहां उत्सव का मौसम रहेगा. इस बीच, उत्सव के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए राज्य सचिवालय ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है.

आपात स्थिति को छोड़ नहीं ले पायेंगे छुट्टी

राज्य सचिवालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस, कोलकाता पुलिस सहित सभी पुलिस कमिश्नरेट में सेवारत पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. अधिसूचना के अनुसार, आपातकालीन स्थिति को छोड़कर किसी भी पुलिसकर्मी को एक अक्तूबर से आठ नवंबर तक छुट्टी नहीं लेने का आदेश दिया गया है.

Also Read : Bengal Flood : ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, बाढ़ में मारे गये लोगों के परिजनों काे मिलेंगे दो-दो लाख

दुर्गापूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोग रास्तों पर रहते हैं, ऐसे में लोगों की सुरक्षा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. परिणामस्वरूप, पुलिस कर्मियों को हर साल उनकी जिम्मेदारियों के बारे में पहले से सूचित किया जाता है. जिन इलाकों में ज्यादा भीड़ होती है, वहां पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिक संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया जाता है. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उत्सव के मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को पुलिस की छुट्टियां रद्द करने का नोटिस जारी किया है.

Also Read : Mamata Banerjee : बीरभूम में प्रशासनिक बैठक के बाद ममता बनर्जी ने नहीं की अनुब्रत मंडल से मुलाकात

Exit mobile version