Loading election data...

बांग्लादेश की स्थिति को लेकर अलर्ट मोड पर कोलकाता पुलिस, न्यू मार्केट व आसपास के इलाकों में विशेष निगरानी

कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया, ताकि महानगर में शांति व्यवस्था प्रभावित न हो.

By Shinki Singh | August 6, 2024 6:32 PM

पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट की स्थिति के बाद कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) भी सतर्क हो गयी है. शहर के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. न्यू मार्केट और इसके आसपास के इलाकों में इलाज या अन्य काम से वैध कागजात लेकर भारत आकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे, इस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ शहर के प्रत्येक गेस्ट हाउस एवं लॉज एवं होटल की चेकिंग की जा रही है. कोई बाहर से बिना किसी कागजात के आकर ठहरा तो नहीं है. इसकी भी जांच की जा रही है.

कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग की बढ़ायी गयी सुरक्षा

बांग्लादेश में जारी हिंसा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने महानगर स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा और बढ़ा दी है. वहां 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय)मिराज खालिद ने बताया कि बांग्लादेश में आंदोलन शुरू होने के बाद ही बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. जब तक वहां की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया, ताकि महानगर में शांति व्यवस्था प्रभावित न हो.

Jharkhand Government News : ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन से की बात कहा, तेनुघाट के पानी से बंगाल में बाढ़

औचक दौरा करने सीमा पर पहुंचे थे बीएसएफ के महानिदेशक

बीएसएफ के महानिदेशक आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी का पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा का दौरा भारत की सीमाओं की सुरक्षा, इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में बीएसएफ के समर्पण और सतर्कता को उजागर करता है. सुंदरबन और उत्तर 24 परगना में बीएसएफ के चल रहे प्रयास अंतरराष्ट्रीय अपराधों को रोकने और राष्ट्र की संप्रभुता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण हैं.

Akhil Giri : अखिल गिरी का विवादों से रहा है पुराना नाता, ममता बनर्जी कई बार..

Next Article

Exit mobile version