Kolkata Bomb Blast : आज दोपहर में कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड धमाकों की आवाज से गूंज उठा. इस धमाके में एक शख्स घायल हो गया है. वहीं अब इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस का बयान सामने आया है. कोलकाता पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें दोपहर 1:45 बजे जानकारी मिली कि एसएन बनर्जी रोड में बम धमाका हुआ है. कूड़ा बिनने वाले एक शख्स इस धमाके में जख्मी हो गया है. इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटनास्थल को घेरा गया
कोलकाता पुलिस ने बताया कि पुलिस ने तुरंत घटनास्थल को पीले टेप से घेर दिया और थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक को भी रोका गया. मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया. बम निरोधक दस्ते ने जब क्लिरेंस दिया तब जाकर ट्रैफिक सामान्य हुआ.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई सारी बात
वहीं इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम लोग कुछ दूर खड़े थे जब यह धमाक हुआ. धमाका होने के बाद हम तुरंत वहां पहुंचे और देखा कि एक शख्स जो कि कूड़ा उठाने वाला था घायल हो गया है. उसे दाएं हाथ में चोट लगी थी. धमाका होने के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. धमाके की आवाज बहुत जोरदार थी. धमाके के बाद पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया.
Also Read: Bomb Blast In Kolkata: कोलकाता में हुआ बम धमाका, एक महिला जख्मी, मौके पर बम निरोधक दस्ता तैनात