टाला थाने के ओसी के बचाव में उतरे तीन पुलिस अधिकारी

आरजी कर कांड में सीबीआइ ने गत शनिवार को टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दो दिन बाद कोलकाता पुलिस के अधिकारी मंडल के समर्थन में उतर आये हैं. सोमवार को कोलकाता पुलिस के तीन अफसर अभिजीत के सर्वेपार्क स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 11:08 PM

कोलकाता.

आरजी कर कांड में सीबीआइ ने गत शनिवार को टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दो दिन बाद कोलकाता पुलिस के अधिकारी मंडल के समर्थन में उतर आये हैं. सोमवार को कोलकाता पुलिस के तीन अफसर अभिजीत के सर्वेपार्क स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से बातचीत की. इनमें कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (4) वी सोलोमन निशा कुमार, जादवपुर डिविजन के उपायुक्त विदिशा कलिथा और ईस्ट डिविजन के उपायुक्त आरीश बिलाल शामिल थे. तीनों अधिकारियों ने ओसी की पत्नी संगीता मंडल और उनकी दो बेटियों से मुलाकात की.

उन्होंने आश्वासन दिया कि कोलकाता पुलिस परिवार इस घड़ी में उनके साथ है. सुरक्षा के लिहाज से घर के बाहर दो महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गयी है.

वहां से निकलने के बाद वी सोलोमन निशा कुमार ने कहा, “ मेरा निजी मानना है कि अभिजीत दोषी नहीं हैं. वह यथाशीघ्र मौके पर पहुंचे थे. आरजी कर की घटना बेहद मार्मिक है. अभिजीत ने मामले की पारदर्शी जांच के लिए हर जरूरी कदम उठाये थे. यह पूछने पर कि क्या अभिजीत मंडल को फंसाया जा रहा है, इसके जवाब में पुलिस अधिकारी ने कुछ नहीं कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version