Loading election data...

Kolkata School : स्कूल में उल्टी के बाद चार वर्षीय बच्चे की अचानक हुई मौत, पसरा मातम

Kolkata School : बच्चा मध्य कोलकाता के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की नर्सरी में पढ़ता था. शुक्रवार की सुबह भी वह स्कूल गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बच्चा गुरुवार से थोड़ा बीमार था.

By Shinki Singh | September 13, 2024 5:02 PM
an image

Kolkata School : कोलकाता के एक निजी स्कूल में चार साल के बच्चे की अचानक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह वह अन्य दिनों की तरह स्कूल गया. स्कूल के पास पहुंचने के बाद बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलकार से उतरने के बाद बच्चे को उल्टी होने लगी. स्कूल उसे कई बार उल्टियां भी हुईं. बाद में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से बच्चे को सियालदह के एनआरएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

मौत के कारणों का अब तक नहीं चला है पता

इस घटना के बाद तालतला थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. बच्चा मध्य कोलकाता के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की नर्सरी में पढ़ता था. हर सुबह वह पुलकार से ही स्कूल जाता था. शुक्रवार की सुबह भी वह स्कूल गया था. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बच्चा गुरुवार से थोड़ा बीमार था. यह स्पष्ट नहीं है कि पुलकार से उतरने के बाद उन्हें अचानक उल्टी क्यों होने लगी. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि पुलिस मौत के कारणों का पता लगा सके.

Also Read : Mahua Moitra : महुआ मोइत्रा ने सेबी प्रमुख के खिलाफ लोकपाल में दर्ज कराई शिकायत

बच्चे की मौत से परिवार सदमे में

पुलिस उन लोगों से बात करेगी जिनके साथ बच्चा पुलकार में था. पुलकार के ड्राइवर से भी संपर्क किया जा रहा है. स्कूल प्राधिकारियों और पुलिस द्वारा बच्चे के परिवार से संपर्क किया जा रहा है.अचानक हुई इस मौत से परिवार सदमे में है. स्कूल के लिए घर से निकलने के बाद बच्चे की मौत को परिजन स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. तालतला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी से नहीं बनी बात, जूनियर डाॅक्टरों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लगाई गुहार

Exit mobile version