25.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की अनोखी पहल, अब वाहन चालक ही संभालेंगे ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी, जानें क्यों

कोलकाता में वाहन चालक ही संभालेंगे ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता : महानगर में विभिन्न वाहन चालकों को शहर के ट्रैफिक नियमों‍ के बारे में जागरूक करने के लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बुधवार को अनोखा अभियान चलाया गया. इस अभियान में कुछ वाहन चालकों को ट्रैफिक संचालन की जिम्मेदारी दी गयी. इस अभियान के पहले चरण में महानगर के विभिन्न इलाकों से कुल 283 बस, ऑटो, टैक्सी एवं ट्रक चालकों को शामिल किया गया है.

बुधवार को महानगर के 26 महत्वपूर्ण ट्रैफिक सिग्नल में इन्हें ट्रैफिक संचालन के लिए ड्यूटी पर तैनात किया गया. इनमें रासबिहारी क्रॉसिंग, जादवपुर, शोभाबाजार, डायमंड हार्बर रोड, किंग्स वे रोड एवं स्ट्रांड रोड जैसे महत्वपूर्ण क्रॉसिंग शामिल हैं. प्रत्येक सप्ताह एक या दो दिन पुलिस का यह अभियान विभिन्न इलाकों में जारी रहेगा.

इस अभियान पर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के (उपायुक्त) रूपेश कुमार ने बताया कि महानगर में सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से नियंत्रित करने में वाहन चालकों का काफी बड़ा रोल होता है. वाहन चलाते समय वे अपनी गलतियों और ट्रैफिक कानून का पालन करने के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और वाहन चलाते समय ट्रैफिक कानून का सख्ती से पालन करें, यह समझाने के लिए कुछ चालकों को शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक संचालन की ड्यूटी पर तैनात किया गया है.

इस दौरान वे सड़कों पर वाहन चला रहे चालकों को जेब्रा क्रॉसिंग के बाहर गाड़ियों को रोकने, ट्रैफिक सिग्नल के मुताबिक गाड़ी चलाने, सड़कों पर दिये गये संकेत के मुताबिक गाड़ियों की रफ्तार को संभालकर वाहन चलाने के बारे में चालकों को जागरूक कर रहे थे. श्री कुमार ने बताया कि यहां से ट्रेनिंग पाने वाले चालकों में कुछ ऐसे चालक भी हैं जो लगातार कानून का उल्लंघन करते पकड़े गये थे.

इस ट्रेनिंग के बाद जब ये लोग फिर से वाहन चलायेंगे तो ट्रैफिक नियमों को मानकर ड्राइविंग करने से होनेवाले फायदे को अच्छे से समझ सकेंगे. प्रत्येक सप्ताह एक या दो दिन पुलिस का यह अभियान विभिन्न इलाकों में जारी रहेगा.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel