अगले दो दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम होगा तापमान
संवाददाता, कोलकाताराज्य में लोग ठंड का एहसास करने लगे हैं. लेकिन कड़ाके की ठंड दिसंबर से पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि दो दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान और गिर सकता है. उत्तरी हवाओं का प्रवेश धीरे-धीरे शुरू होने लगा है. सुबह कई जिलों में कुहासा देखने को भी मिल सकता है. खासकर पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद व नदिया में कुहासा का असर ज्यादा होगा. फिलहाल कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क बना रहेगा. कोलकाता में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दमदम में तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस व पुरुलिया में 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड के लिए दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है