Kolkata Zoological Garden : पश्चिम बंगाल में परिंदों को पिंजरे से आजादी मिली है.गौरलब है कि 150वें वर्ष में अलीपुर चिड़ियाघर को खास तोहफा मिला है. विदेशी शैली में 10 हजार वर्ग फीट का विशाल पिंजरा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इसके बीच लोगों के आने- जाने के लिए कांच की सुरंग बनी हुई है.
कांच की टनल से गुजरेंगे पर्यटक
चिड़ियाघर घूमने आ रहे लोग पिंजरे में प्रवेश कर रहे हैं और अपने चारों तरफ रंग-बिरंगे विदेशी पक्षियों को उड़ते, चहचहाते देख मंत्रमुग्ध हो जा रहे हैं. पिंजरे पर बैठे पक्षियों को पर्यटकों को बहुत करीब से देखने का मौका मिल रहा है. निरंतर चहचहाहट, मधुर स्वर सुनना लोगों को खूब भा रहा है. सेल्फी लेने की होड़ मची है.
Also Read : Teacher Recruitment Scam : शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में कुंतल घोष को मिली जमानत
‘वॉक-इन बर्ड एवियरी’ दिया गया नाम
अधिकारियों ने इसे ‘वॉक-इन बर्ड एवियरी’ नाम दिया है. टिकट खरीदकर चिड़ियाघर में प्रवेश करने के बाद अब एक अलग ही परिवेश है. एक नया गेट बना है.अंदर प्रवेश करके दाहिनी ओर सड़क पर जाने पर एक विशाल पिंजरा है. यह पिंजरा एक पक्षी के आकार में लगभग 10 हजार वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है. इनमें सभी प्रकार के पक्षियों मसलन सभी प्रकार के पक्षी, मैकाउ, हार्नबिल, सफेद काकातुआ आदि के घर हैं.
रंग-बिरंगे पक्षियों के बीच समय बिता रहे पर्यटक
चिड़ियाघर के अधिकारियों द्वारा कुछ प्रजातियों को दूसरे पक्षियों से अलग करके रखा गया है. क्योंकि वे आक्रामक हैं.आपस में लड़ते रहते हैं. देश-विदेश में की करीब 15 प्रजातियों के पक्षी पिंजरे में उड़ रहे हैं. कुल मिलाकर लगभग 150 पक्षी हैं. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा कि ‘वॉक-इन बर्ड एवियरी’ लगभग 60 मीटर लंबा है. इसकी ऊंचाई आठ फीट है. चिड़ियाघर के निदेशक शुभंकर सेनगुप्ता ने कहा, ‘पर्यटकों को पक्षी देखने की यह व्यवस्था काफी पसंद आ रही है. इसके अलावा पक्षी बड़े क्षेत्र में उड़ने में भी सक्षम हैं.
जल्द चिड़ियाघर में आ सकता है ग्रीन एनाकोंडा
चिड़ियाघर सूत्रों के मुताबिक, सर्दी के मौसम में ग्रीन एनाकोंडा को यहां लाने की कोशिशें चल रही हैं. अमेरिका के जंगलों में घूमने वाले ग्रीन एनाकोंडा के लिए भी खांचा बनाये गये हैं. यह इस ठंडे खून वाले विशाल सरीसृप के लिए उपयुक्त वातावरण बनाता है. इसके लिए राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण ने वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ जू एंड एक्वेरियम से संपर्क किया है. राज्य वन विभाग को अभी तक कोई आशाजनक उत्तर नहीं मिला है.
Also Read : Kolkata Zoological Garden : अलीपुर जू में ‘वॉक-इन बर्ड एवियरी’ बना लोगों की पहली पसंद