25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Metro : कालीपूजा और दीवाली पर मेट्रो ने की बड़ी घोषणा, जानें यहां पूरा अपडेट

Kolkata Metro : कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के बीच दोनों दिशाओं से अंतिम मेट्रो रात 9.40 बजे खुलती है. लेकिन गुरुवार को आखिरी मेट्रो के बाद भी दोनों छोर से चार और विशेष सेवाएं संचालित होंगी.

Kolkata Metro : दिवाली और काली पूजा के मद्देनजर मेट्रो रेलवे ने गुरुवार को स्पेशल सेवा देने की घोषणा की है. दक्षिणेश्वर और कवि सुभाष मेट्रो स्टेशनों से अंतिम मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. काली पूजा के दिन श्रद्धालु कालीघाट और दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचते थे. भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेलवे ने रात तक सेवा प्रदान करने की घोषणा की.

देर रात तक चलेगी मेट्रो

अधिकारियों ने बताया कि अन्य दिनों में कवि सुभाष-दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन के बीच दोनों दिशाओं से अंतिम मेट्रो रात 9.40 बजे खुलती है. लेकिन गुरुवार को आखिरी मेट्रो के बाद भी दोनों छोर से चार और विशेष सेवाएं संचालित होंगी. स्पेशल मेट्रो रात 9:40 बजे के बाद रात 11:00 बजे तक हर 20 मिनट पर चलेगी.

Also Read : Diwali 2024 Laxmi Ji Ki Aarti: इस दिवाली, लक्ष्मी जी की आरती करने से पहले जान लें इसका भावार्थ

जानें कब -कब चलेंगी मेट्रो

कवि सुभाष से रात 10.00, 10.20, 10.40 और 11.00 बजे मेट्रो रवाना होगी. दक्षिणेश्वर से रात 9.48 बजे, 10.08 बजे, 10.28 बजे और 10.48 बजे खुलेगी. इस दिन सियालदह से सेक्टर-5 यानी ग्रीन लाइन-वन पर अन्य दिनों की तुलना में कम मेट्रो चलेगी. मेट्रो रेलवे के अन्य मार्गों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Also Read : WB By-Election 2024 : सरकारी कार्यक्रमों में चुनाव प्रचार क्यों ? तृणमूल ने अमित शाह पर नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें