कोन्नगर : छत से गिर कर युवती की मौत

जानकारी के अनुसार, दोपहर में स्नान करने के बाद दीपांजना अपने पालतू पक्षी के साथ छत की बाउंड्री पर बैठी हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 1:42 AM

हुगली. उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्नगर के इंदिरा गांधी रोड स्थित एक आवासीय भवन की चौथी मंजिल की छत से गिरकर दीपांजना गोस्वामी (18) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, दोपहर में स्नान करने के बाद दीपांजना अपने पालतू पक्षी के साथ छत की बाउंड्री पर बैठी हुई थी. स्थानीय लोगों ने उसे अचानक छत से नीचे गिरते हुए देखा. गंभीर रूप से घायल दीपांजना को तुरंत पास के एक नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के लिए शव को उत्तरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल भेजने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. दीपांजना के पिता सुजन गोस्वामी ने बताया कि यह हर रोज की तरह सामान्य दिन था. दोपहर में स्नान करने के बाद वह छत पर गई और बाउंड्री पर बैठ गई. उन्होंने उसे नीचे आने के लिए कहा, लेकिन उसने कुछ देर बाद नीचे आने की बात कही. इसके कुछ ही समय बाद, वह किसी तरह से छत से नीचे गिर गई. पिता के अनुसार, यह एक दुर्घटना हो सकती है. दीपांजना की मां ने बताया कि उसकी एक लड़के के साथ प्रेम संबंध थे. वह जल्द से जल्द शादी करना चाहती थी, लेकिन लड़के ने दो साल का समय मांगा था. घटना से पहले वह फोन पर उसी लड़के से बात कर रही थी. मां ने यह भी कहा कि लड़का बहुत अच्छा है और उसका कोई दोष नहीं है. उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह घटना महज एक दुर्घटना थी या युवती ने आत्महत्या की है. इकलौती बेटी की मौत से गोस्वामी परिवार गहरे सदमे में है. युवती की इस तरह हुई असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version