आज से किसानों के खाते में पहुंचेगी कृषक बंधु योजना की राशि

राज्य सरकार एक करोड़ आठ लाख 95 हजार किसानों को 2943 करोड़ रुपये का भुगतान करने जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 12:38 AM
an image

मुख्यमंत्री ने की घोषणा

राज्य के एक करोड़ आठ लाख से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

संवाददाता, कोलकाता

राज्य सरकार एक करोड़ आठ लाख 95 हजार किसानों को 2943 करोड़ रुपये का भुगतान करने जा रही है. नबान्न में ममता बनर्जी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि कृषक बंधु योजना के तहत यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजा जाएगा. यह राशि शुक्रवार से किसानों के खाते में जानी शुरू हो जाएगी. उक्त योजना के तहत जो पैसा दिया जा रहा है, वह पूरी तरह से राज्य का है. इसमें केंद्र की कोई मदद नहीं ली गयी है.

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग के मंत्रियों को जिलों का दौरा कर यह आकलन करने का निर्देश दिया है कि क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा किसानों तक पहुंच रहा है या नहीं. इस संबंध में कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कृषि विभाग राज्य के किसानों को योजना का सारा लाभ समय पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. सूत्रों के मुताबिक, पिछली बार की तुलना में उपभोक्ताओं की संख्या डेढ़ लाख बढ़ी है. इस योजना के तहत साल में दो बार भुगतान किया जाता है. खेती योग्य भूमि की मात्रा के अनुसार एक किसान को सालाना न्यूनतम चार हजार और अधिकतम 10 हजार मिलते हैं. इस साल की पहली किस्त पांच महीने पहले लोकसभा चुनाव के ठीक बाद दी गयी थी. पूजा से पहले चक्रवात डाना से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि नुकसान की समीक्षा का काम चल रहा है. अब तक 65 लाख किसानों ने अपना नाम लिखाया है. इसकी समीक्षा का काम खत्म होने पर दिसंबर से क्षतिपूर्ति देने का काम शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चालू वर्ष में ही कृषक बंधु योजना के तहत 5859 करोड़ रुपये की मदद दी जा चुकी है. गुरुवार को नबान्न में हुई समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय, कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना, पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार, राज्य के डीजीपी राजीव कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version