21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठ बोल रहे हैं कुणाल घोष: जूनियर डॉक्टर

जूनियर डॉक्टरों की ओर किंजल नंद ने कहा : हमारा आंदोलन पूरी तरह से अराजनीतिक

जूनियर डॉक्टरों की ओर किंजल नंद ने कहा : हमारा आंदोलन पूरी तरह से अराजनीतिक कोलकाता. लालबाजार अभियान और पुलिस आयुक्त के साथ मिलने के बीच किसी तरह की मध्यस्थता नहीं हुई थी. इस बारे में तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष झूठ बोल रहे हैं. बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर आंदोलनकारी जूनियरों डॉक्टरों ने ये बातें कहीं. जूनियर डॉक्टरों की ओर से किंजल नंद ने कहा कि यह एकदम सफेद झूठ है. जूनियर डॉक्टरों ने किसी के साथ कोई संपर्क नहीं किया था. उन्होंने कहा : हमलोगों ने जो भी किया, वह आपस में बैठक कर किया है. इसमें किसी की मध्यस्थता नहीं थी. मंगलवार को भी नहीं थी, आगे भी नहीं रहेगी. यही हमारा स्टैंड है. हमारा आंदोलन पूरी तरह से अराजनीतिक है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. कुणाल के दावे को किया खारिज : बता दें कि 22 घंटे धरना के बाद जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थी. पुलिस आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था. इसके बाद तृणमूल नेता कुणाल घोष ने पोस्ट कर दावा किया कि सुबह आंदोलनकारियों ने मुझसे संपर्क किया था. उनलोगों ने बताया कि लालबाजार अभियान को लेकर धरना अब आगे जारी रखना उचित नहीं होगा. फिलहाल पुलिस आयुक्त इस्तीफा नहीं भी देते हैं, तो ठीक है. वे लोग केवल मिल कर ज्ञापन सौंपना चाहते हैं. कुणाल ने दावा किया कि एक समाचार पत्र के दफ्तर में जूनियर डॉक्टरों से उनकी मुलाकात हुई थी. कुणाल घोष के इस पोस्ट पर जूनियर डॉक्टरों ने साफ कर दिया कि उनका आंदोलन अराजनीतिक है. घोष झूठ बोल रहे हैं. नंद ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से संदीप घोष व उसकी वाहिनी ने हमलोगों पर काफी अत्याचार किया है. बिना जानकारी दिये तस्वीर ली गयी. अब इसे लेकर कुप्रचार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें