Kolkata Doctor Murder : काेलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे कुणाल घोष
Kolkata Doctor Murder : कुणाल घोष ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे पास जो दस्तावेज है इसमें पर्याप्त जानकारी है. ये सच है या झूठ इसकी मैंने पुष्टि नहीं की है. चूंकि मामला अभी कलकत्ता पुलिस के हाथ में नहीं है इसलिए मैंने यह जानकारी उन्हें नहीं सौंपी है.
Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल के तृणमूल नेता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) सीबीआई कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा, मैं यहां पर अपने निजी काम से आया हूं. मुझे कोलकाता से बाहर जाने के लिए एक सूचना के तहत जानकारी देनी होती है, उसी सूचना की लिस्ट को लेकर मैं यहां आया हूं. इसके साथ ही कुछ जूनियर डॉक्टर जो कुछ जानकारी सीबीआई को देना चाहते हैं, इसे देने के लिए उनके पास किसी प्रकार की कोई पहुंच नहीं है, इसलिए उन्होंने मुझ से संपर्क किया.अगर यह जानकारी सीबीआई के काम में आएगी तो जूनियर डॉक्टर सीबीआई से संपर्क करेंगे.
कुणाल घोष ने दोषियों को फांसी की सजा देने की रखी मांग
कुणाल घोष ने यह भी कहा, आरजी कर हॉस्पिटल मेरी एक कमजोरी है. मेरे पिता और मां दोनों वहां छात्र थे. मेरा जन्म आरजी कर अस्पताल में हुआ था. जूनियर डॉक्टरों ने कुछ जरुरी मामलों की ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया. मैं सारी चिकित्सीय भाषा नहीं समझता लेकिन मैं चाहता हूं कि दोषियों को फांसी हो.
Kolkata Doctor Murder : आखिर क्यों सोमवार सुबह फिर सीबीआई के समक्ष पेश हुए संदीप घोष
CBI को सौंपे मेडिकल छात्रों से मिले कुछ दस्तावेज
कुणाल घोष ने कहा, मुझे लगता है कि मेरे पास जो दस्तावेज है इसमें पर्याप्त जानकारी है. ये सच है या झूठ इसकी मैंने पुष्टि नहीं की है. चूंकि मामला अभी कलकत्ता पुलिस के हाथ में नहीं है इसलिए मैंने यह जानकारी उन्हें नहीं सौंपी है.सीबीआई जांच कर रही है तो मैं यह दस्तावेज उन्हें देने आया हूं. जब कलकत्ता पुलिस ने जांच शुरु की थी तो मेरे पास इस संबंध में कोई लिखित जानकारी नहीं थी. आज जानकारी है तो मैं सीबीआई को सौंपने आया हूं. गौरतलब है कि परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सक का शव नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल के संगोष्ठी कक्ष में मिला था. पुलिस ने इस घटना की जांच के सिलसिले में अगले दिन ही एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया था.