सीबीआइ जांच को लेकर कुणाल ने उठाये चार सवाल

तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 1:01 AM

कोलकाता. आरजी कर कांड की सीबीआइ जांच को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष लगातार सवाल उठा रहे हैं. बुधवार को घोष ने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मामले की सीबीआइ जांच को लेकर चार सवाल उठाये. उन्होंने पोस्ट किया : कोर्ट में सीबीआइ इन प्रश्नों का जरूर जवाब दे. पहला, कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जानेवाला आरोपी संजय राय क्या अकेला दुष्कर्मी व हत्यारा था, या कोई और भी था? दूसरा, ऐसी घृणित घटना किसी गिरोह की साजिश है या इसकी कोई और वजह है? तीसरा, अगर सबूत मिटाने की कोशिश की गयी है, तो इसका उचित आधार क्या है? चौथा, जो गड़बड़ी में शामिल हैं या पीओसी की जिम्मेदारी जिसकी है, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी? घोष ने यह भी कहा कि सीबीआइ को मामले की जांच की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देनी चाहिए.

बंगाल ही देश को दिखायेगा मार्ग : कुणाल

कोलकाता. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा द्वारा पारित विधेयक ‘अपराजिता महिला व बाल विधेयक (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून व संशोधन 2024’ जैसा बिल महाराष्ट्र में लाये जाने की मांग की है. पवार की इस मांग का तृणमूल कांग्रेस ने स्वागत जताया है. पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि बंगाल ने विधानसभा में दुष्कर्म रोधी विधेयक पारित किया, जो ऐतिहासिक है. बंगाल आज जो सोचता है, पूरा देश कल सोचता है. बंगाल ही देश को मार्ग दिखायेगा.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बंगाल को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया है, जो महिला की सुरक्षा से संबंधित है. उन्होंने केंद्र सरकार से भी मांग की कि वह बंगाल के इस विधेयक की तरह देश में बिल लाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version