रुपये ऑफर करने का मामला, कुणाल ने उठाये सवाल
आरजी कर कांड की पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर रुपये ऑफर करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस बारे में तृणमूल नेता कुणाल घोष ने गुरुवार को एक्स हैंडल पर लिखा कि रुपये ऑफर करने का आरोप बहुत ही गंभीर है.
कोलकाता.
आरजी कर कांड की पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर रुपये ऑफर करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस बारे में तृणमूल नेता कुणाल घोष ने गुरुवार को एक्स हैंडल पर लिखा कि रुपये ऑफर करने का आरोप बहुत ही गंभीर है. रुपये या रुपये नहीं, दो तरह का वीडियो प्रकाश में आया है. उन्होंने सवाल उठाया कि सीबीआइ को दिये गये बयान में रुपया ऑफर करने की बात थी या नहीं. यदि नहीं, तो इतनी बड़ी बात सीबीआइ को क्यों नहीं बतायी गयी. यदि उन्होंने बताया था तो सीबीआइ ने अब तक उक्त पुलिस अधिकारी से क्यों नहीं पूछताछ की. फिलहाल मामले की जांच सीबीआइ कर रही है. दूसरी ओर, कूचबिहार के माथाभांगा में बुधवार को रात दखल के दौरान आंदोलनकारियों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी थी. आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा था. घोष ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने बताया कि घटना से सिर झुक गया है. प्रतिवादी महिलाओं के साथ मारपीट की घटना की वह निंदा कर रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस का यदि कोई इससे जुड़ा है, तो पुलिस को उसे तुरंत गिरफ्तार करना उचित है. पार्टी का साफ निर्देश है कि प्रदर्शनकारियों के आंदोलन को लेकर कोई मुंह नहीं खोलेगा. तृणमूल भी उनके साथ है. हम सभी न्याय की मांग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है