कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ने आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर जूनियर चिकित्सकों के आंदोलन व उनकी मांगों का समर्थन किया है. हालांकि, उन्होंने एक बार फिर जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की जांच की गति को लेकर सवाल उठाया है. मंगलवार को उन्होंने कहा कि अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले में पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष गिरफ्तार किये गये हैं. उस मामले की सटीक जांच है. लेकिन सवाल यह है कि मूल मामला अर्थात चिकित्सक की हत्या की मामले की जांच की गति क्या है? उक्त मामले की पहले जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद क्या सीबीआइ किसी को गिरफ्तार कर पायी है? उन्होंने कहा कि तृणमूल मामले की सटीक जांच और दोषियों को फांसी की सजा की मांग करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है